Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में घुसे हथियारबंद लोग और एक शख्स को मार दी गोली... सीरिया का वीडियो हो रहा वायरल

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 10:44 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर सीरिया के एक अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हथियारबंद लोग घुसकर गोलीबारी करते दिख रहे हैं। वीडियो में अस्पताल का स्टाफ जमीन पर घुटने के बल बैठा है और एक शख्स को गोली मार दी जाती है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने वीडियो जारी किया है।

    Hero Image
    सीरियाई रक्षा और गृह मंत्रालय के सदस्यों के रूप में हुई पहचान (फोटो: स्क्रीग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सीरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक अस्पताल में कुछ हथियारबंद लोग घुसते दिख रहे हैं। अस्पताल का स्टाफ जमीन पर घुटने के बल बैठा हुआ है और इसी दौरान वहां मौजूद एक शख्स को गोली मार दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो कबका है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे लड़ाके राष्ट्रपति अहमद अल-शरा की सरकार के वफादार हैं। वीडियो को सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने जारी किया है। वीडियो पर कोई तारीख दर्ज नहीं है।

    स्वीडा नेशनल हॉस्पिटल का वीडियो

    रूसी सरकार द्वारा नियंत्रित मीडिया RT की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में स्वीडा नेशनल हॉस्पिटल के अंदर अस्पताल के ड्रेस में कुछ लोग बंदूक की नोक के डर से जमीन पर घुटने के बल पर बैठे हुए हैं। हथियारंबद लोगों की पहचान सीरियाई रक्षा और गृह मंत्रालय के सदस्यों के रूप में हुई है।

    वीडियो में एक व्यक्ति को हथियारबंद व्यक्ति थप्पड़ मारता है और फिर इसे दो गोली मार देता है। इसके बाद वीडियो में और भी गोलीबारी दिखाई पड़ती है, जिसमें कई लोग जमीन पर गिर पड़ते हैं। यह घटना जुलाई में शुरू हुए ड्रूज लड़ाकों और सुन्नी बेडौइन जनजातियों के बीच स्वीडा शहर में भीषण संघर्ष के दौरान की हो सकती है।

    सीरिजा के ड्रूज समुदाय के आध्यात्मिक नेता शेख हिकमत अल-हिजरी ने अस्पताल में हुई घटनाओं सहित स्वीदा हिंसा की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की। इजरायल में द्रुज अल्पसंख्यक समुदाय है और सेना में कई लोग कार्यरत हैं।

    यह भी पढ़ें- US Attack: सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों की बड़ी कार्रवाई, IS सरगना को मार गिराया; कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त