Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Turkey Earthquake: तस्‍वीरों में देखें तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप के बाद का भयावह मंजर

    By Sonu GuptaEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 06 Feb 2023 09:37 PM (IST)

    तुर्किये और सीरिया में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक तुर्किये के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में 7.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से देश में भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। फोटो- एजेंसियां।

    Hero Image
    तस्‍वीरों में देखें तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप के बाद का भयावह मंजर।

    अंकारा, ऑनलाइन डेस्क। तुर्किये और सीरिया में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक तुर्किये के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में 7.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से देश में भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। भूकंप के झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए गए, जिसके कारण कई बहुमंजिला इमारतें धराशायी हो गईं। मलबे के नीचे दबने से लगभग 2300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय समय के अनुसार भूकंप सुबह चार बजकर 14 मिनट पर आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्किये के कहरमनमारस प्रांत में भूकंप के बाद ढह गई इमारतों के सामने खड़ा एक व्यक्ति। 

    तुर्किये के कहरमनमारस प्रांत में भूकंप के बाद ढही इमारतों को देखते हुए लोग। 

    अदाना में गिरी एक इमारत के मलबे के बीच पीड़ितों और जीवित बचे लोगों की तलाश करते बचावकर्मी। तुर्किये के दक्षिण-पूर्व अदाना में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। करीब एक सदी में आए इस क्षेत्र के सबसे शक्तिशाली भूकंप के बाद तुर्किये और सीरिया में मरने वालों की संख्या 2300 से अधिक हो गई है।

    तुर्किये सीमा के पास सीरिया में इदलिब प्रांत के बेसनिया गांव में ढह गई इमारतों के मलबे में दबे लोगों को खोजते हुए नागरिक सुरक्षा कार्यकर्ता और निवासी।

    तुर्किये सीमा के पास सीरिया के इदलिब प्रांत के बेसनिया गांव में भूकंप ने मचाई भारी तबाही। 

    तुर्किये के इस्केंडरन में भूकंप के बाद मलबे के ऊपर एक क्षतिग्रस्त वाहन। 

    अदाना में भूकंप के कारण गिरी इमारतों के मलबे से एक पीड़ित को निकाला गया, मौके पर लोगों की भारी भीड़। 

    यह भी पढ़ें-

    Turkey Earthquake: 24 घंटों में भूकंप के 3 झटकों ने तुर्किये और सीरिया में बरपाया कहर, 2300 लोगों की मौत

    यह भी पढ़ें-

    Turkey Earthquake: तुर्किये में वर्ष 2020 में 33000 बार आया था भूकंप, जानें क्यों यहां इतनी कांपती है धरती