चीन के DeepSeek के बाद सऊदी अरब ने पेश किया अपना AI चैटबॉट, रेयान रखा नाम, सिर्फ इन सवालों के मिलेंगे जवाब
पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की रेस शुरू हो गई है। अमेरिका के बाद चीन ने अपने डीपसीक एआई के जरिए दुनियाभर में तहलका मचा दिया। अमेरिका की कई आईटी कंपनियों को बड़ा झटका लगा है। इस बीच सऊदी अरब ने अपना खुद का एआई मॉडल लॉन्च कर दिया है। ऑनलाइन संस्करण में यह एआई कई भाषाओं में जवाब देने में सक्षम है।
पीटीआई, रियाद। चीन के डीपसीक के बाद सऊदी अरब ने एक एआई चैटबाट बनाया है। खास बात यह है कि यह चैटबाट केवल वैश्विक श्रम बाजार से जुड़े सवालों का जवाब देता है। किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित ग्लोबल लेबर मार्केट कांफ्रेंस में 'रेयान' नाम का यह चैटबाट चर्चा का विषय बना हुआ है।
रियाद स्थित कंपनी ताकामोल द्वारा निर्मित एआR चैटबाट के दो संस्करण है। ऑनसाइट संस्करण में यह केवल अंग्रेजी में प्रश्नों का उत्तर देता है।
ट्रंप के बारे में क्या कहा?
ऑनलाइन संस्करण में यह फ्रेंच, अरबी और स्पेनिश सहित कई भाषाओं में टेक्स्ट चैट में उत्तर देता है। चैटबाट से बात करने के दौरान जब एक व्यक्ति ने अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप के बारे में पूछा तो उसने डिस्क्लेमर से कहा, 'मैं स्पष्ट तौर पर कह दूं कि मेरी विशेषज्ञता वैश्विक श्रम बाजार विषयों में है। मैं उनके कार्यकाल के दौरान अमेरिकी बाजारों के रुझानों और नीतियों के बारे में सामान्य जानकारी दे सकता हूं।'
ऑफलाइन में भी मिलेगा उत्तर
ताकामोल में एनालिटिक्स के वरिष्ठ निदेशक अब्दुल्ला अल्थावाद ने कहा कि प्रदर्शित किया गया चैटबाट 'रेयान' एक उन्नत संस्करण है और हमने इसे बेहतर बनाया है। हमने वैश्विक श्रम बाजार से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए श्रम बाजार सलाहकार के तौर पर काम करने के लिए इस एआई मॉडल को विकसित किया है। उन्होंने बताया कि ऑफलाइन संस्करण लगभग 50-60 शब्दों में उत्तर देता है। ऑनलाइन संस्करण अधिक गहन उत्तर देता है।
क्या है डीपसीक?
डीपसीक चीन का एक एआई मॉडल है। इस एडवांस्ड स्तर के इस मॉडल की दुनियाभर में चर्चा है। इसकी स्थापना हांग्जो स्थित डीपसीक रिसर्च लैब ने किया है। AI और क्वांटिटेटिव फाइनेंस बैकग्राउंड वाले इंजीनियर लियांग वेनफेंग ने 2023 में इसे बनाया था।
मगर जनवरी में यह पूरी दुनिया में चर्चा में आया। डीपसीक कई प्रकार के कंटेंट का विश्वेषण करने में सक्षम है। इसकी मदद से किसी भी मुद्दे पर जानकारी हासिल की जा सकती है। मगर यह अभी फोटो जनरेट करने में सक्षम नहीं है।
डाउनलोड के मामले में यह एप चैटजीपीटी को पीछे छोड़ चुका है। खास बात यह है कि जहां अमेरिकी कंपनी सब्सक्रिप्शन पर काम कर रही हैं। वहीं चीन का डीपसीक बिल्कुल फ्री हैं। कुछ मामलों में यह चैटजीपीटी से बेहद सटीक भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।