Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' का निधन, 20 साल से कोमा में थे अल वलीद बिन खालिद; कार हादसे का हुए थे शिकार

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 02:51 PM (IST)

    सऊदी अरब के स्लीपिंग प्रिंस अल वलीद बिन खालिद का 36 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह 2005 में लंदन में एक कार दुर्घटना के बाद 20 वर्षों से कोमा में थे। प्रिंस अल वलीद प्रिंस खालिद बिन तलाल अल सऊद के सबसे बड़े बेटे थे। दुर्घटना के बाद उन्हें रियाद के किंग अब्दुलअजीज मेडिकल सिटी में ले जाया गया।

    Hero Image
    सऊदी अरब के स्लीपिंग प्रिंस का निधन। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सऊदी अरब के स्लीपिंग प्रिंस के नाम से मशहूर अल वलीद बिन खालिद का 36 साल की उम्र में निधन हो गया। 2005 में लंदन में एक कार दुर्घटना के बाद वो पिछले 20 साल से कोमा में थे। उनका जन्म अप्रैल 1990 में हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिंस अल वलीद, सऊदी अरब के एक शाही परिवार के सदस्य प्रिंस खालिद बिन तलाल अल सऊद के सबसे बड़े बेटे और अरबपति प्रिंस अल वलीद बिन तलाल के भतीजे थे। 15 साल की उम्र में, ब्रिटेन के एक मिलिट्री कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वो एक दुखद सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए, जिससे उन्हें सिर पर गंभीर चोटें आईं और अंदरुनी खून बहा और उसके बाद से वो कोमा में ही थे।

    अमेरिका और स्पेन के डॉक्टरों ने किया इलाज

    प्रिंस वलीद बिन खालिद का इलाज अमेरिका और स्पेन के स्पेशलिस्ट कर रहे थे, उसके बाद भी वो कभी भी पूरी तरह से होश में नहीं आ पाए। दुर्घटना के बाद उन्हें रियाद के किंग अब्दुलअजीज मेडिकल सिटी में ले जाया गया, जहां वे लगभग दो दशकों तक निरंतर चिकित्सा देखभाल के तहत लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रहे।

    पिछले 20 साल में प्रिंस वलीद ज्यादतर वक्त कोमा में ही रहे। हालांकि कभी-कभी उनके मूवमेंट से उम्मीद की किरण आती दिखाई देती रही और इसी वजह से उनके पिता प्रिंस खालिद बिन तलाल ने लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाने के सुझावों को सार्वजनिक रूप से ठुकरा दिया था। ईश्वर पर विश्वास करते हुए वो लगातार अपने बेटे का इलाज कराते रहे। उन्हें उम्मीद थी कि एक न एक दिन उनका बेटा जरूर ठीक हो जाएगा।

    बेटे की मौत पर पिता ने जारी किया बयान

    उनके निधन की पुष्टि करते हुए प्रिंस खालिद ने एक बयान में कहा, "अल्लाह के आदेश और नियति में पूर्ण विश्वास के साथ अत्यंत दुःख और शोक के साथ, हम अपने प्रिय बेटे प्रिंस अल-वालिद बिन खालिद बिन तलाल बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, अल्लाह उन पर दया करे, जिनका आज अल्लाह की दया से निधन हो गया।"

    ये भी पढ़ें: सऊदी की सीक्रेट जेल महिलाओं के लिए क्यों है 'नरक'? होता है ऐसा सलूक कि सुनकर कांप जाएगी रूह

    comedy show banner
    comedy show banner