Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बंद होने वाला है इंटरनेट? सर्विस को लेकर इन बड़ी कंपनियों के आए बयानों से मची हलचल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 04:41 AM (IST)

    लाल सागर में केबल्स कटने से भारत और पाकिस्तान समेत एशिया के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा बाधित हुई है। इंटरनेट पर नजर रखने वाली कंपनी नेटब्लॉक्स ने इसकी वजह सऊदी अरब के जेद्दा के पास केबल सिस्टम में आई खराबी को बताया है। माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार पश्चिम एशिया में लाल सागर में समुद्री फाइबर कटने के कारण समस्या बढ़ सकती है।

    Hero Image
    समुद्र में पड़ी इंटरनेट केबल के कटे तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लाल सागर में केबल्स कटने से एशिया के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा बाधित हो गई है। स्पष्ट नहीं हो पाया कि केबल्स कटने का कारण क्या है।

    इंटरनेट एक्सेस पर नजर रखने वाली कंपनी नेटब्लॉक्स ने कहा कि लाल सागर में समुद्र के नीचे केबल की रुकावटों के कारण कई देशों में इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रभावित हुई है, जिसमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं।

    इंटरनेट पर आफत आने का कारण

    उसने सऊदी अरब के जेद्दा के पास केबल सिस्टम को प्रभावित करने वाली खराबी को जिम्मेदार ठहराया। माइक्रोसॉफ्ट ने स्टेटस वेबसाइट के जरिये बताया कि पश्चिम एशिया में लाल सागर में समुद्री फाइबर कटने के कारण समस्या बढ़ सकती है। इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हउती पर लग चुका है आरोप

    यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जब यमन के हउती विद्रोही गाजापट्टी में इजरायल-हमास युद्ध को लेकर इजराइल को निशाना बनाकर लगातार हमले कर रहे हैं। 2024 की शुरुआत में यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त निर्वासित सरकार ने आरोप लगाया कि हाउतियों ने लाल सागर में पानी के नीचे बिछाई गई केबलों पर हमला करने की साजिश रची थी, लेकिन हाउतियों ने इन आरोपों से इन्कार किया।

    (न्यूज एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- लाल सागर में संकट: केबल कटते ही धीमा पड़ा इंटरनेट, भारत समेत कई एशियाई देशों पर असर