'ईरान पर होगी कानूनी कार्रवाई', अमेरिकी बेस पर हमले के बाद कतर का एलान; कहा- ये अस्वीकार्य...
इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों के संघर्ष में अमेरिका की एंट्री हुई, जिसने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया। जवाब में ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी अल-उदेद एयरबेस को निशाना बनाया, जिस पर कतर ने राजनयिक कार्रवाई की बात कही। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि इजरायल और ईरान के बीच पूर्ण युद्धविराम पर सहमति बन गई है, जिससे मध्य-पूर्व में शांति बहाल होगी।

कतर के प्रधान मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल-थानी। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों तक चले संघर्ष में अमेरिका ने भी एंट्री ले ली थी। अमेरिका ने ईरान के तीन फोर्डो, नतांज और इस्फहान जैसे परमाणु ठिकानों पर हमला बोला। इसके बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई की।
सोमवार को ईरान ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए कतर स्थित अल-उदेद (Al-Udeid) एयरबेस को निशाना बनाया। यह हमला ईरान की सेना ने "ऑपरेशन बशारत फतह" के तहत किया।
बताया जाता है कि ईरान के इस हमले में कुछ खास नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन कतर के प्रधानमंत्री ने इस हमले को लेकर कहा कि वह तेहरान के खिलाफ राजनयिक और कानूनी कदम उठाएंगे।
कतर के पीएम ने क्या कहा?
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल-थानी ने कहा कि कतर की संप्रभुता का उल्लंघन अस्वीकार्य है और सभी कूटनीतिक और कानूनी उपाय किए जाएंगे। हमें उम्मीद है कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा और यह अध्याय हमारे पीछे छूट जाएगा।
इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष विराम का एलान
भारतीय समयानुसार, मंगलवार तड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि दोनों देशों के बीच पूर्ण सीजफायर की सहमती बन गई है। ट्रंप ने बताया कि ईरान और इजरायल मिडिल-ईस्ट में शांति बहाल करने के लिए राजी हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।