कतर बोला- इजरायल ने बंधकों की रिहाई की उम्मीद खत्म की, अगले हफ्ते दोहा में अरब-इस्लामिक देशों की बैठक
गाजा में युद्धविराम को लेकर दोहा में हो रही बैठक के दौरान इजरायली हमले पर कतर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कतर के प्रधानमंत्री ने कहा है कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शांति के लिए हो रही बैठक पर हमला करवाकर इजरायली बंधकों की रिहाई की उम्मीद को खत्म कर दिया है। कतर के प्रधानमंत्री शेख रहमान अल थानी ने यह बात संयुक्त राष्ट्र में कही है।

एपी, दोहा। गाजा में युद्धविराम को लेकर दोहा में हो रही बैठक के दौरान इजरायली हमले पर कतर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कतर के प्रधानमंत्री ने कहा है कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शांति के लिए हो रही बैठक पर हमला करवाकर इजरायली बंधकों की रिहाई की उम्मीद को खत्म कर दिया है।
अगले हफ्ते दोहा में अरब-इस्लामिक देशों की बैठक
कतर के प्रधानमंत्री शेख मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने यह बात संयुक्त राष्ट्र में कही है। कतरी प्रधानमंत्री ने बताया कि वार्ता से पहले मंगलवार सुबह एक इजरायली बंधक का परिवार उनसे मिला था। वे लोग गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई का इंतजार कर रहे थे लेकिन वार्ता के दौरान हमले से सब कुछ खत्म हो गया।
इजरायल के हवाई हमले पर अरब देशों में गुस्सा
हमास और इजरायल के बीच मध्यस्थता कर रहे कतर में इजरायल के हवाई हमले पर अरब देशों में गुस्सा है। कतर में हमले पर विश्व ने जिस प्रकार से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है उससे इजरायल की गाजा सिटी पर हमले की योजना टल गई है।
गाजा पट्टी के इस सबसे बड़े शहर के बाहरी हिस्सों पर कब्जे के बाद इजरायली सेना घनी आबादी वाले शहर के मध्य भाग पर हमला करने वाली थी। इस शहर को हमास का गढ़ माना जाता है और युद्ध के 23 महीनों में इजरायली सेना इस पर कब्जा नहीं कर पाई है। लेकिन हवाई हमलों और खाद्य सामग्री की आपूर्ति रोककर इजरायल सेना ने इस शहर को भारी नुकसान पहुंचाया है।
हमास ने इजरायल के कई बंधकों को कैद कर रखा है
माना जा रहा है कि हमास ने इजरायल से अपहृत बंधकों को यहीं पर कैद कर रखा है। कतर को अमेरिका का घनिष्ठ सहयोगी माना जाता है और यहां पर अमेरिका सैन्य अड्डा भी है। कतर में इजरायल के हमले ने क्षेत्र में और उसके बाहर के अमेरिका के सहयोगी देशों को चिंतित कर दिया है।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मुहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान कतर के साथ अपने मतभेद भुलाकर बुधवार को दोहा पहुंचे और उन्होंने कतर के शासक शेख तमीम बिन हामद अल थानी से वार्ता की।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री दोहा पहुंचे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी एकजुटता प्रदर्शित करने गुरुवार को दोहा पहुंचे हैं। उन्होंने इजरायली आक्रामकता को रोकने के लिए मुस्लिम देशों की एकजुटता पर बल दिया है। कतर ने हमले पर विचार के लिए अगले सप्ताह अरब-इस्लामिक देशों की बैठक दोहा में बुलाई है।
आतंकियों को बाहर करे कतर : नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि वह कतर और उन सभी देशों को आगाह कर रहे हैं जो आतंकियों को शरण देते हैं। ये देश आतंकियों को बाहर करें या उन्हें पकड़कर न्यायिक व्यवस्था के दायरे में लाएं। अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो वह काम इजरायल करेगा।
इजरायली हमले में हमास से जुड़े छह लोग मारे गए
उल्लेखनीय है कि कतर में वर्षों से हमास का राजनीतिक कार्यालय चल रहा है और वहीं पर गाजा को लेकर सभी तरह के निर्णय होते थे। मंगलवार को दोहा में हुए इजरायली हमले में हमास से जुड़े छह लोग मारे गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।