Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hezbollah War: लेबनान में जंग की आग होगी शांत, इजरायल ने हिजबुल्लाह के साथ युद्धविराम को दी मंजूरी

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 27 Nov 2024 06:41 AM (IST)

    इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि वह लेबनान के साथ युद्धविराम समझौते को लागू करने के लिए तैयार हैं और हिजबुल्लाह द्वारा किसी भी उल्लंघन का जोरदार जवाब देंगे। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि इजरायल कार्रवाई की पूर्ण सैन्य स्वतंत्रता बरकरार रखेगा। अमेरिका की मध्यस्थता से समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है।

    Hero Image
    इजरायली पीएम नेतन्याहू बोले- लेबनान के साथ युद्धविराम समझौते को तैयार

    रॉयटर, बेरूत। Israel-Hezbollah Ceasefire इजरायल लेबनान के साथ युद्धविराम पर सहमत हो गया है। यह समझौता 27 नवंबर की आधी रात (इजरायल समय) पर लागू होगा। इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट, सरकार के तहत देश की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था, युद्धविराम पर सहमत हो गई है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने समझौते के बाद अपने भाषण में कहा कि संघर्ष विराम की अवधि इस बात पर निर्भर करती है कि लेबनान में क्या होता है। हम समझौते को लागू करेंगे और किसी भी उल्लंघन का जोरदार जवाब देंगे। हम जीत तक एकजुट रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघर्ष विराम की उम्मीदों के बीच इजरायल ने बेरूत में की बमबारी

    उधर, संघर्ष विराम की बढ़ती उम्मीदों के बीच इजरायल के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में कई लक्ष्यों को निशाना बनाकर बमबारी की। इन हमलों को इजरायली कैबिनेट की बैठक से पहले अंजाम दिया गया। अमेरिका की मध्यस्थता से समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है।

    इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष समाप्त होने का मार्ग खुला

    इजरायल के एक वरिष्ठ अधिकारी और लेबनानी विदेश मंत्री अब्दुल्ला हबीब ने समझौता होने की संभावना जताई है। इससे इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष समाप्त होने का मार्ग खुल सकता है। हालांकि हिजबुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारी और सांसद हसन फदलल्लाह ने कहा कि संघर्ष विराम के बावजूद उनका संगठन सक्रिय रहेगा। जबकि यूरोपीय संघ (ईयू) की विदेश नीति के प्रमुख जोसेफ बोरेल ने इजरायल से संघर्ष विराम समझौते को स्वीकार करने की अपील की है।

    जो बाइडन ने कही ये बात

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि आज, मेरे पास मध्य पूर्व से रिपोर्ट करने के लिए अच्छी खबर है। मैंने लेबनान और इजरायल के प्रधानमंत्रियों से बात की है और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच विनाशकारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

    लेबनान संघर्ष विराम समझौते का समय

    जी-7 के विदेश मंत्रियों ने कहा कि अब लेबनान संघर्ष विराम समझौते का समय है।इस बीच, इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर में कई जगहों पर हवाई हमले किए। घनी आबादी वाला यह क्षेत्र हिजबुल्ला का गढ़ बताया जाता है।

    इजरायली सेना ने कहा कि केवल 120 सेकेंड में 20 लक्ष्यों पर हमले किए गए। पूरे शहर में हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। इधर, मध्य बेरूत में मंगलवार शाम कई हवाई हमले किए गए।

    गाजा में लगातार हमला कर रही इजरायली सेना

    इजरायली सेना ने शहर के चार इलाकों को खाली करने के लिए पहला आदेश जारी करने के बाद यह हमला किया। इजरायली सेना ने गाजा सिटी में एक स्कूल को भी निशाना बनाया है। चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, विस्थापित परिवारों ने यहां शरण ले रखी थी। हमले में दस फलस्तीनी मारे गए।