PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान; क्यों खास है ' द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर', इन हस्तियों को भी मिल चुका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को कुवैत पहुंचे। 43 साल बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। 22 दिसंबर यानी रविवार को कुवैत ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से सम्मानित किया है। पीएम मोदी को अब तक विभिन्न देशों से कुल 20 अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं।
पीटीआई, कुवैत सिटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत दौरे के दूसरे दिन सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से यह सम्मान हासिल किया। बता दें कि ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर कुवैत का एक नाइटहुड सम्मान है।
यह सम्मान मित्रता के प्रतीक के तौर पर राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है। पीएम मोदी से पहले यह सम्मान बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसी हस्तियों को दिया जा चुका है।
कुवैत की सरकारी समाचार एजेंसी कुना के मुताबिक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पुरस्कार दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों को मजबूत करने की खातिर दिया गया है। आपको बता दें कि किसी देश द्वारा पीएम मोदी को दिया गया यह 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।
यह देश भी कर चुके सम्मानित
कुवैत से पहले पीएम मोदी को रूस, अमेरिका, फ्रांस, गुयाना, डोमिनिका, नाइजीरिया, सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फलस्तीन,यूएई, मालदीव, बहरीन, भूटान, पापुआ न्यू गिनी, मिस्त्र, ग्रीस, पलाऊ, फिजी, बारबाडोस जैसे देश भी सम्मानित कर चुके हैं। कई देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी सम्मानित किया है।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि कुवैत के अमीर शेख मेशाल से 'द आर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर' पुरस्कार मिलना सम्मान की बात है। मैं इस सम्मान को भारत की जनता और भारत व कुवैत की मजबूत दोस्ती को समर्पित करता हूं।
पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
रविवार को कुवैत के बयान पैलेस में प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। प्रधानमंत्री कुवैती अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को कुवैत पहुंचे हैं।
1981 में इंदिरा गांधी ने किया था दौरा
पीएम मोदी से पहले आखिरी बार 1981 में इंदिरा गांधी ने कुवैत की यात्रा की थी। 43 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री का यह कुवैत दौरा ऐतिहासिक माना जा रहा है। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कुवैती अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के लंबी वार्ता की।
दोस्ती का नया अध्याय होगा शुरू
पीएम मोदी का कुवैत दौरा दोस्ती का नया अध्याय शुरू करेगा। कुवैत में प्रवासी भारतीयों की संख्या भी अच्छी खासी है। भारत और कुवैत के बीच द्विपक्षीय व्यापार 10.47 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच चुका है। इसके अलावा कुवैत भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है। दोनों देशों ने व्यापार और ऊर्जा समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।