'जहां होंगे हमास के नेता, वहीं मारेंगे...', नेतन्याहू का खुला एलान; अमेरिका ने भी दिया समर्थन
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास नेताओं पर हमले करने से वे हिचकिचाएंगे नहीं। उनका यह बयान दोहा में हुए इजरायली हवाई हमले के विरोध में मुस्लिम देशों की बैठक के दिन आया। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेतन्याहू ने कतर से गाजा युद्ध रोकने में योगदान देने की अपील की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि हमास के नेता जहां भी होंगे, उन पर हमले से हिचका नहीं जाएगा। नेतन्याहू का यह बयान उसी दिन आया जब पिछले सप्ताह दोहा में हुए इजरायल के हवाई हमले के विरोध में मुस्लिम देशों के नेताओं की बैठक हो रही थी।
इजरायली प्रधानमंत्री का यह बयान इसलिए और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि यह बात उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के साथ संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में कही है। रूबियो दो दिवसीय इजरायल दौरे पर आए थे। प्रेस कान्फ्रेंस में अमेरिकी विदेश मंत्री ने कतर से अपील की कि वह गाजा युद्ध को रोकने के लिए अपना सकारात्मक योगदान जारी रखे।
नेतन्याहू ने नहीं दी सफाई
रूबियो ने कहा, हमास के कब्जे से 48 बंधकों की रिहाई में कतर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसी के साथ हमास से शस्त्रविहीन करने और गाजा के बेहतर भविष्य के लिए भी कतर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। कतर अमेरिका का घनिष्ठ सहयोगी है। यह संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस यरुशलम में स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में हो रही थी और इसमें नेतन्याहू कतर पर नौ सितंबर को हुए हमले को लेकर बिल्कुल भी सफाई देते नहीं दिखे जबकि विश्व भर में उसकी निंदा हो रही है।
रूबियो ने भी हमास के खिलाफ इजरायल की कार्रवाई का समर्थन किया और कतर व गाजा पर हमलों को लेकर कोई भी बात इजरायल के खिलाफ नहीं कही। उधर, वाशिंगटन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह गाजा में जल्द युद्धविराम और बंधकों की रिहाई चाहते हैं लेकिन उन्होंने हमास को खत्म करने और गाजा पर कब्जे की इजरायली योजना को लेकर विरोध का एक शब्द नहीं बोला।
गाजा की सबसे ऊंची इमारत नष्ट
गाजा को लेकर जिस समय यरुशलम और दोहा में चर्चाएं चल रही थीं, उस समय भी गाजा सिटी में इजरायली सेना की कार्रवाई जारी थी। शहर के दो घरों और विस्थापितों के एक टेंट पर इजरायली हमलों में 16 लोग मारे गए हैं। शहर के पश्चिम में स्थित 16 मंजिल की इमारत को भी इजरायली सेना ने हवाई हमले में नष्ट कर दिया।
यह गाजा पट्टी की सबसे ऊंची इमारत थी। इजरायली सेना को शक था कि इस इमारत से उसकी गतिविधियों की निगरानी की जा रही थी और वहां बैठे हमास के निशानेबाज सैनिकों को निशाना बना रहे थे।
(न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- मोसाद ने नहीं मानी नेतन्याहू की बात! जमीनी कार्रवाई से किया इनकार; आखिर क्या है इजरायल का 'मेगा प्लान'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।