Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत्म होगा 15 महीने से चल रहा युद्ध! सीजफायर की डील फाइनल; इजरायल की रक्षा कैबिनेट ने दी मंजूरी

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 08:11 PM (IST)

    इजरायल और हमास के बीच गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर सहमति बनी है। इस समझौते को इजरायल के मंत्रिमंडल की सहमति भी मिल गई है। सीजफायर समझौते के तहत 15 महीने पुराना युद्ध भी खत्म हो जाएगा। इसे लेकर शनिवार को इजरायल की रक्षा कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट में सहमति बनने के बाद अब सरकार फैसला लेगी।

    Hero Image
    इजरायल-हमास के बीच हुआ युद्ध विराम समझौता (फाइल फोटो)

    तेल अवीव, एजेंसी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एलान किया कि गाजा पट्टी में बंधकों को रिहा करने के लिए इजरायल और हमास के बीच समझौता हो गया है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा पट्टी में बंधकों को वापस करने के लिए एक समझौता हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेतन्याहू की सुरक्षा कैबिनेट में इसे मंजूरी मिल गई है।इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर सहमति बनना एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस समझौते के तहत हमास अगले हफ्ते 33 बंधकों को रिहा करेगा, जिसके तहत 15 महीना पुराना युद्ध रुक जाएगा।

    रिहा किए जाएंगे बंधक

    नेतन्याहू के बयान से इजरायल की तरफ से समझौते को मंजूरी देने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है, इस वजह से गाजा पट्टी में लड़ाई रुक जाएगी और गाजा में आतंकवादियों की तरफ से बंधक बनाए गए दर्जनों बंधकों को इजरायल की तरफ से रखे गए फलस्तीनी कैदियों के बदले में रिहा किया जाएगा।

    क्या है समझौता?

    • यह समझौता हजारों विस्थापित फलस्तीनियों को गाजा में अपने घरों के अवशेषों पर लौटने की भी अनुमति देगा।
    • युद्धग्रस्त क्षेत्र में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 72 लोग मारे गए।
    • नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने एक विशेष टास्क फोर्स को गाजा से लौटने वाले बंधकों को प्राप्त करने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया था और उनके परिवारों को जानकारी दी गई थी कि समझौता हो गया है।

     युद्धविराम समझौते में क्यों हुई देरी?

    इजरायल ने युद्धविराम पर मतदान में देरी की थी, मंजूरी में देरी के लिए हमास के साथ आखिरी मिनट के विवाद को जिम्मेदार ठहराया था, नेतन्याहू के सरकारी गठबंधन में बढ़ते तनाव ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रमुख मध्यस्थ कतर की घोषणा के ठीक एक दिन बाद समझौते के कार्यान्वयन के बारे में चिंताएं बढ़ा दी थीं।

    नेतन्याहू के कार्यालय ने हमास पर आगे रियायतें हासिल करने के प्रयास में समझौते के कुछ हिस्सों से मुकरने का आरोप लगाया था। इजरायली सरकार के प्रवक्ता डेविड मेन्सर का कहना है

    'हमास की नई मांगें फिलाडेल्फी कॉरिडोर में इजरायली बलों की तैनाती से संबंधित हैं, जो मिस्र की सीमा से लगी एक गंभीर पट्टी है जिसे इजरायली सैनिकों ने मई में जब्त कर लिया था।

    हमास ने दावों का खंडन किया, हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी इज्जत अल-रिश्क ने कहा कि आतंकवादी समूह 'युद्धविराम समझौते के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका एलान मध्यस्थों की तरफ से किया गया था। वहीं मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलत्ती ने गुरुवार को एसोसिएटेड प्रेस के साथ एक विशेष साक्षात्कार में इजरायल और हमास से गाजा युद्धविराम योजना को बिना किसी देरी के लागू करने का आह्वान किया।

    यह भी पढ़ें: Israel-Hamas Ceasefire: युद्ध पर लगा विराम, सीजफायर के लिए राजी हुए इजरायल और हमास; अब बंधकों को किया जाएगा रिहा