Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel: पीएम नेतन्याहू ने किया इजरायल के रक्षा मंत्री को बर्खास्त, इस वजह से उठाया बड़ा कदम

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 06 Nov 2024 06:47 AM (IST)

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार रात इजरायल के रक्षा मंत्री योआब गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। इसके पीछे प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से तर्क दिया गया है कि युद्ध प्रबंधन को लेकर दोनों नेताओं के बीच लगातार मतभेद बढ़ रहे थे। पीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार विदेश मंत्री काट्ज को रक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया गया है जबकि गिदोन सार नए विदेश मंत्री बने हैं।

    Hero Image
    पीएम नेतन्याहू ने किया इजरायल के रक्षा मंत्री को बर्खास्त

    एपी, यरूशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार रात इजरायल के रक्षा मंत्री योआब गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। इसके पीछे प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से तर्क दिया गया है कि युद्ध प्रबंधन को लेकर दोनों नेताओं के बीच लगातार मतभेद बढ़ रहे थे। पीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार विदेश मंत्री काट्ज को रक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया गया है, जबकि गिदोन सार नए विदेश मंत्री बने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा में पूरे युद्ध के दौरान नेतन्याहू और गैलेंट के बीच मतभेद सामने आ रहे थे, लेकिन नेतन्याहू ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हटाने से परहेज किया था। मार्च 2023 में गैलेंट को बर्खास्त करने के पिछले प्रयास ने नेतन्याहू के खिलाफ व्यापक सड़क विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। नेतन्याहू के इस एलान के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री पद से हटाए गए गैलेंट ने भी इंटरनेट मीडिया पर इस खबर की पुष्टि कर दी है, उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा है कि इजरायल की सुरक्षा मेरे जीवन का मिशन है और हमेशा रहेगा।

    गाजा में किए गए हमलों में 35 लोग मारे गए

    वहीं, इजरायल की ओर से गाजा में किए गए हमलों में 35 लोग मारे गए। इजरायली बलों ने मंगलवार को गाजा पट्टी के उत्तर में रह रहे लोगों को जगह खाली करने का नया आदेश जारी किया है। सोमवार देर रात हवाई हमले में बेइत लाहिया में दो घर क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमें 20 लोग मारे गए। गाजा और दीर अल-बलाह पर हवाई हमलों में छह और आधी रात के आसपास हमले में अल-जावेदा में चार लोग मारे गए।

    जबालिया में एक घर पर हमले में पांच अन्य लोग मारे गए

    गाजा के उत्तर में जबालिया में एक घर पर हमले में पांच अन्य लोग मारे गए। इजरायली सेना ने कहा कि मध्य गाजा पट्टी और जबालिया में आतंकवादियों का सफाया किया गया है। सैनिकों ने पिछले दिनों दक्षिणी राफा क्षेत्र में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए थे, जहां आतंकवादी बुनियादी ढांचा स्थलों को नष्ट कर दिया गया।

    इजरायली विमानों ने मंगलवार को बेइत लाहिया क्षेत्र में पर्चे गिराए, जिसमें शहर खाली करने के लिए कहा गया। अरबी में लिखी पर्ची में कहा गया था कि जो घरों और आश्रय स्थलों में रह रहे हैं वह जान जोखिम में डाल रहे हैं। सुरक्षा के लिए आपको दक्षिण की ओर जाना होगा। इजरायल का कहना है कि निकासी का उद्देश्य नागरिकों को नुकसान से बचाना है।

    वेस्ट बैंक पर हमले में सात की मौत

    फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक पर इजरायली हवाई हमले में सात लोग मारे गए। वहीं, मध्य सीरिया में होम्स प्रांत के कुसैर में एक औद्योगिक क्षेत्र और कुछ आवासीय इमारतों को निशाना बनाया। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस बीच, बेरूत के दक्षिण में समुद्र तटीय शहर जियायेह पर हमला किया। हिजबुल्ला ने भी इजरायल पर राकेट दागे।

    गाजा से 100 से अधिक मरीजों को निकाला जाएगा

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अधिकारी ने कहा कि इजरायल-हमास युद्ध के दौरान फलस्तीनी क्षेत्र से बच्चों सहित 100 से अधिक मरीजों को बुधवार को गाजा पट्टी से बाहर स्थानांतरित किया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या इजरायल ने हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है, उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इजराइली अधिकारी इसमें मदद करेंगे।