Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'देश छोड़कर भागने की कोशिश में खामेनेई', ईरान के पूर्व क्राउन प्रिंस का दावा, सुप्रीम लीडर को लेकर दिया ये संदेश

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 06:45 PM (IST)

    Iran Israel Conflict ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा शाह पहलवी भी लगातार खामेनेई के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। रेजा शाह पहलवी ने आरोप लगाया है कि खामेनेई और उनके करीबी ईरान से भागने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे लिए खामेनेई के लिए एक सीधा संदेश है: पद छोड़ दें, अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको निष्पक्ष सुनवाई और कानून की उचित प्रक्रिया मिलेगी।"

    Hero Image

    ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा शाह पहलवी ने अयातुल्लाह खामेनेई को चेतावनी दी।(फोटो सोर्स: जागरण ग्राफिक्स)

    एएनआई, नई दिल्ली। चाहे अमेरिका हो या इजरायल, दोनों देशों के निशाने पर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई हैं। 13 जून की सुबह यानी जब से इजरायल ने ईरान के खिलाफ सैन्य शुरू की है तब से अयातुल्लाह खामेनेई किसी सुरक्षित ठिकाने पर छिपे हुए हैं। कुछ दिनों पहले दावा किया था कि खामेनेई और उनके परिवार को किसी बंकर में छिपाकर रखा गया है। वहीं, इजरायली रक्षा मंत्री याओव गैलेंट ने कहा था कि  खामेनेई  के खात्मे के बाद ही ऑपरेशन राइजिंग लायन को सफल माना जाएगा।

    ईरान भागने की कोशिश में खामेनेई: शाह पहलवी

    ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा शाह पहलवी भी लगातार खामेनेई के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।  रेजा शाह पहलवी ने आरोप लगाया है कि खामेनेई और उनके करीबी ईरान से भागने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे लिए खामेनेई के लिए एक सीधा संदेश है: पद छोड़ दें, अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको निष्पक्ष सुनवाई और कानून की उचित प्रक्रिया मिलेगी।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    'मुझे सत्ता का लोभ नहीं'

    प्रिंस रेजा शाह पहलवी ने कहा कि ईरान की सत्ता का उन्हें लोभ नहीं है। शाह पहलवी ने कहा,"मैं राजनीतिक सत्ता नहीं चाहता, बल्कि हमारे महान राष्ट्र को स्थिरता, स्वतंत्रता और न्याय की ओर इस महत्वपूर्ण समय में आगे बढ़ने में मदद करना चाहता हूं।"

    पहलवी ने अमेरिका और इजरायल से अपील की है कि ईरान के वर्तमान शासन को जीवनदान न दें। ईरान में एक शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक सरकार का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि केवल एक लोकतांत्रिक संक्रमण ही ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोक सकता है और क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित कर सकता है। 

    यह भी पढ़ें: एक-दो नहीं, 40 मिनट तक ईरानी मिसाइलों ने इजरायल में मचाया तांडव, वीडियो देखकर कांप उठेगी दुनिया!