एक-दो नहीं, 40 मिनट तक ईरानी मिसाइलों ने इजरायल में मचाया तांडव, वीडियो देखकर कांप उठेगी दुनिया!
Israel Iran Conflict उत्तरी इजरायल में भी ईरान की ओर से कई मिसाइलें दागी गई है। मिसाइल हमलों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि इजरायल की एश्होद सिटी पर ईरान के मिसाइल हमले के पल रिकॉर्ड हुए।यह एक डैशकैम फुटेज है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक गाड़ी के करीब मिसाइल ब्लास्ट के बाद कैसे पत्थर और मलबा आसमान में उड़ने लगते हैं।

ईरान की ओर से सोमवार को इजरायल के कई शहरों पर हमले किए। (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
इसके बाद ईरान ने खुले तौर पर अमेरिका को धमकी दी है। ईरान का कहना है कि परमाणु ठिकाने पर हमले का मतलब है कि ईरान की सेना पर हमला करना।
ईरानी मिसाइलों ने इजरायल को पहुंचाया जबरदस्त नुकसान
सोमवार को दोनों देशों की ओर से एक-दूसरे पर मिसाइलें दागी गई है। उत्तरी इजरायल में भी ईरान की ओर से कई मिसाइलें दागी गई है। मिसाइल हमलों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि इजरायल की एश्होद सिटी पर ईरान के मिसाइल हमले के पल रिकॉर्ड हुए।
यह एक डैशकैम फुटेज है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक गाड़ी के करीब मिसाइल ब्लास्ट के बाद कैसे पत्थर और मलबा आसमान में उड़ने लगते हैं। कुछ ही पहलों के बाद कार की विंडशील्ड पूरी तरह से धूल से ढंक जाती है। जानकारी के मुताबिक, यह मिसाइल एश्होड के करीब एक पावर स्टेशन पर ब्लास्ट हुई है।
WOW! Incredible footage captured from the dashcam of an Israeli driver in Southern Israel shows the moment an Iranian missile struck just a short distance from his car! Thankfully, despite all 10 missiles launched this morning in 5 separate volleys, there are no reports of… pic.twitter.com/oTAwVR3188
— ONE FOR ISRAEL Ministry (@oneforisrael) June 23, 2025
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में फिलहाल किसी के घायल होने की कोई भी खबर नहीं है, लेकिन शहर के दूसरे हिस्सों पर इसका प्रभाव देखा जा सकता है। पूरे इजरायल में वॉर सायरन बज रहे हैं। इजरायल पर ईरान ने करीब 40 मिनट तक कई मिसाइलें दागीं।
यह भी पढ़ें: 'पुतिन हमारी मदद करो...', इजरायल ने बरसाए बम तो खामेनेई को याद आया 'दोस्त' रूस, विदेश मंत्री को दूत बनाकर भेजा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।