Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक-दो नहीं, 40 मिनट तक ईरानी मिसाइलों ने इजरायल में मचाया तांडव, वीडियो देखकर कांप उठेगी दुनिया!

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 05:37 PM (IST)

    Israel Iran Conflict उत्तरी इजरायल में भी ईरान की ओर से कई मिसाइलें दागी गई है। मिसाइल हमलों के कई वीडियो सोशल  मीडिया पर वायरल हो रही है। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि इजरायल की एश्होद सिटी पर ईरान के मिसाइल हमले के पल रिकॉर्ड हुए।यह एक डैशकैम फुटेज है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक गाड़ी के करीब मिसाइल ब्लास्ट के बाद कैसे पत्थर और मलबा आसमान में उड़ने लगते हैं। 

    Hero Image

    ईरान की ओर से सोमवार को इजरायल के कई शहरों पर हमले किए। (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान-इजरायल संघर्ष हर बीते वक्त के साथ और भी भयानक मोड़ पर पहुंचती जा रही है। रविवार सुबह अमेरिका ने ईरान के तीन अहम परमाणु ठिकाने (फोर्डो, नतांज और इस्फहान) को तबाह कर दिया था।

    इसके बाद ईरान ने खुले तौर पर अमेरिका को धमकी दी है। ईरान का कहना है कि परमाणु ठिकाने पर हमले का मतलब है कि ईरान की सेना पर हमला करना।

    ईरानी मिसाइलों ने इजरायल को पहुंचाया जबरदस्त नुकसान 

    सोमवार को दोनों देशों की ओर से एक-दूसरे पर मिसाइलें दागी गई है। उत्तरी इजरायल में भी ईरान की ओर से कई मिसाइलें दागी गई है। मिसाइल हमलों के कई वीडियो सोशल  मीडिया पर वायरल हो रही है। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि इजरायल की एश्होद सिटी पर ईरान के मिसाइल हमले के पल रिकॉर्ड हुए।

    यह एक डैशकैम फुटेज है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक गाड़ी के करीब मिसाइल ब्लास्ट के बाद कैसे पत्थर और मलबा आसमान में उड़ने लगते हैं। कुछ ही पहलों के बाद कार की विंडशील्ड पूरी तरह से धूल से ढंक जाती है। जानकारी के मुताबिक, यह मिसाइल एश्होड के करीब एक पावर स्टेशन पर ब्लास्ट हुई है।


    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम्‍स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में फिलहाल किसी के घायल होने की कोई भी खबर नहीं है, लेकिन शहर के दूसरे हिस्सों पर इसका प्रभाव देखा जा सकता है। पूरे इजरायल में वॉर सायरन बज रहे हैं। इजरायल पर ईरान ने करीब 40 मिनट तक कई मिसाइलें दागीं।  

    यह भी पढ़ें: 'पुतिन हमारी मदद करो...', इजरायल ने बरसाए बम तो खामेनेई को याद आया 'दोस्त' रूस, विदेश मंत्री को दूत बनाकर भेजा