Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने अपने कैबिनेट मंत्री को किया बर्खास्त, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उठाया कदम

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 07:03 PM (IST)

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को एक प्रमुख कैबिनेट सहयोगी को बर्खास्त कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करते हुए उन्होंने ऐसा कदम उठाया। नेतन्याहू के कार्यालय के मुताबिक इजरायल के नेता ने गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री आर्यह डेरी को कैबिनेट से निकाल दिया।

    Hero Image
    इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने अपने कैबिनेट मंत्री को किया बर्खास्त।

    तेलअवीव, एपी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को एक प्रमुख कैबिनेट सहयोगी को बर्खास्त कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करते हुए उन्होंने ऐसा कदम उठाया। नेतन्याहू के कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि इजरायल के नेता ने गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री आर्यह डेरी को कैबिनेट से निकाल दिया। सुप्रीम कोर्ट ने नेतन्याहू को उनके मंत्रीमंडल के प्रमुख मंत्री आर्यह डेरी को टैक्स चोरी के मामले में सरकार से बाहर करने का आदेश दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट ने दिया सरकार से बाहर करने का आदेश

    सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में नेतन्याहू सरकार को आदेश देते हुए कहा कि आर्यह पर लगे हुए आरोपों के मद्देनजर उनको इजरायल का गृह और स्वास्थ्य मंत्री के पद पर नहीं रखा जा सकता है। इजरायल में सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐसे समय आया है, जब देश में न्यायपालिका की शक्ति पर विवाद चल रहा है। बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में इजरायल की सत्ता में वापसी की है।

    न्यायपालिक की शक्तियां कम करना चाहते हैं सत्ताधारी गठबंधन

    बेंजामिन नेतन्याहू ने कुछ कट्टर दक्षिणपंथी पार्टियों के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई है। ये सत्ताधारी गठबंधन न्यायपालिक की शक्तियां कम करना चाहते हैं। इसको लेकर इजरायल के कई शहरों में प्रर्दशन भी हो रहे हैं। अब जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सीधा नेतन्याहू के करीबी को निशाने पर लिया है, इसके कारण इजरायल में बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

    बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन

    मालूम हो कि हाल ही में इजरायल में बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार द्वारा कानून प्रणाली में संपूर्ण फेरबदल और सुप्रीम कोर्ट को कमजोर करने की योजना के विरोध में सड़कों पर उतर आए थे। मध्य तेल अवीव में 14 जनवरी की रात हजारों की संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करने के लिए जुटे थे। आलोचकों का कहना है कि नई सरकार के इस कदम से देश की लोकतांत्रिक प्रणाली का नियंत्रण एवं संतुलन तबाह हो जाएगा। इस प्रदर्शन ने नेतन्याहू और उनके धुर राष्ट्रवादी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतमार बेन-ग्विर के सामने प्रारंभिक चुनौती पेश कर दी है। इतमार ने पुलिस को सड़क जाम या फलस्तीनी झंडा प्रदर्शित करने की स्थिति में कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

    यह भी पढ़ें-

    Budget 2023: हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी में कमी की मांग, महामारी पूल और डिविडेंड पर टैक्स छूट की उम्मीद

    Fact Check : इस्‍कॉन के वैदिक तारामंडल मंदिर के इंटीरियर का वीडियो नासा का बताकर किया गया वायरल