Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा पर कब्जा, फिर अरब सेना को हैंडओवर... हमास को पूरी तरह खत्म करने जा रहा इजरायल

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 08:50 AM (IST)

    इजरायल गाजा पट्टी पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करने की योजना बना रहा है। पीएम नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने के लिए गाजा पर कब्जा करने की आवश्यकता बताई है। इजरायल गाजा पर कब्जा करके इसे मित्र अरब फोर्स को सौंपने की सोच रहा है। हालांकि इस सैन्य अभियान से इजरायली बंधकों की जान खतरे में पड़ सकती है।

    Hero Image
    सुरक्षा कैबिनेट की बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा की गई (फाइल फोटो)

    एपी, यरुशलम। इजरायल ने गाजा पट्टी के पूरे इलाके पर नियंत्रण हासिल करने का प्लान तैयार किया है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास को खत्म करने के लिए गाजा पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करना जरूरी है। इतना ही नहीं, इजरायल का कहा है कि वह गाजा पर पूरी तरह से कब्जा करने के बाद इसे अपने मित्र अरब फोर्स को सौंप देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा में इजरायल द्वारा सैन्य अभियान का विस्तार करना आसान नहीं है। इससे हमास की कैद में मौजूद इजरायली बंधकों की जान जोखिम में पड़ सकती है। वहीं अंतरराष्ट्रीय मंच पर इजरायल भी अलग-थलग पड़ जाएगा। यरुशलम में हुई इजरायली सुरक्षा कैबिनेट की बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई।

    नेतन्याहू ने बताया प्लान

    इजरायल के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को पहले बताया था कि सुरक्षा कैबिनेट गाजा के उन सभी हिस्सों पर कब्जा करने की योजना पर काम करेगा, जो अभी तक इजरायल के नियंत्रण में नहीं है। इससे हमास पर दबाव बढ़ाने के लिए धीरे-धीरे लागू किया जाएगा।

    बैठक से पहले जब नेतन्याहू से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'हम हमास को वहां से हटाना चाहते हैं, लेकिन इसे अपने पास रखना नहीं चाहते। हम एक सुरक्षा घेरा बनाएंगे और इसे अरब सेनाओं को सौंप देंगे। अरब सेनाएं यहां उचित शासन करेंगी और गाजा के लोगों को बेहतर जीवन मिलेगा।'

    वहीं इजराइल के सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर ने इस कदम से बंधकों को खतरा होने का अंदेशा जताया है। दरअसल इजरायल और हमास के बीच लगभग दो साल से युद्ध चल रहा है। इजरायल का नियंत्रण गाजा के लगभग तीन-चौथाई हिस्से पर है, लेकिन अब नेतन्याहू फुल कंट्रोल चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें- गाजा में कुछ बड़ा करने जा रहा इजरायल! नेतन्याहू ने बुलाई कैबिनेट बैठक, हमास की बढ़ी टेंशन