Israel-Hamas War: गाजा में इजरायली कार्रवाई में 34 लोग और मारे गए, 20 ऊंचे भवन किए ध्वस्त
इजरायली सेना की कार्रवाई में शनिवार को गाजा पट्टी में 34 लोग मारे गए। गाजा सिटी में जारी कार्रवाई में कई भूमिगत ठिकानों को नष्ट किया गया। इजरायली सेना शहर में जमीनी कार्रवाई के साथ ही अब कुछ मंजिलों की ऊंचाई वाली इमारतों को भी जमींदोज कर रही है जिससे उनसे इजरायली सेना पर हमला या उसकी निगरानी न हो सके।

रॉयटर, यरुशलम। इजरायली सेना की कार्रवाई में शनिवार को गाजा पट्टी में 34 लोग मारे गए। गाजा सिटी में जारी कार्रवाई में कई भूमिगत ठिकानों को नष्ट किया गया।
ऊंचाई वाली इमारतों को भी जमींदोज कर रही इजरायली सेना
इजरायली सेना शहर में जमीनी कार्रवाई के साथ ही अब कुछ मंजिलों की ऊंचाई वाली इमारतों को भी जमींदोज कर रही है जिससे उनसे इजरायली सेना पर हमला या उसकी निगरानी न हो सके।
20 ऊंचे भवन किए ध्वस्त
बीते दो हफ्तों में गाजा सिटी के 20 ऊंचे भवनों को ध्वस्त किया गया है। इजरायली सेना ने भीषण लड़ाई के बीच गाजा सिटी के पूर्वी भाग पर काफी हद तक कब्जा कर लिया है और अब उसका लक्ष्य शहर के मध्य में पहुंचना है।
इजरायली सेना ने पिछले हफ्ते गाजा पट्टी के इस सबसे बड़े शहर पर कब्जे की कार्रवाई शुरू की थी। उससे पहले करीब साढ़े तीन लाख फलस्तीनी शहर छोड़कर अन्यत्र चले गए थे।
गाजा में 65 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए
माना जा रहा है कि छह लाख फलस्तीनी अभी भी गाजा सिटी में मौजूद हैं। इसीलिए इजरायली सेना की कार्रवाई में भारी खूनखराबे की आशंका जताई जा रही है। वैसे लगभग दो वर्ष की इजरायली सैन्य कार्रवाई में गाजा में 65 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं।
मारे जाने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। यह कार्रवाई सात अक्टूबर, 2023 को इजरायली शहरों पर हमास के हमले के बाद शुरू हुई थी। हमास के हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।