Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Vs Iran:'जो अब तक नहीं हुआ वो...', क्या ईरान और इजरायल के बीच छिड़ेगा युद्ध? IDF ने बनाई बेहद खतरनाक प्लानिंग

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 10:35 AM (IST)

    Israel vs iran इजरायल और ईरान के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है। इजरायली सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि यदि ईरान ने इजरायल पर एक और मिसाइल हमला करने की गलती की तो इजरायली सेना उस पर जोरदार हमला करेगी। इजरायल ने 25 अक्टूबर की रात को ईरान पर हवाई हमले किए थे। इससे पहले 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी थीं।

    Hero Image
    Israel vs iran: इजरायल ने एक बार फिर ईरान को दी चेतावनी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल ने एक बार फिर ईरान को खुली धमकी दी है। इजरायल ने कहा कि अगर ईरान ने एक बार फिर उसके जमीन पर हमला किया तो उसे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

    इजरायली सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि यदि ईरान ने इजरायल पर एक और मिसाइल हमला करने की गलती की तो इजरायली सेना उस पर जोरदार हमला करेगी।

    'इजरायल पूरी ताकत से ईरान पर कर सकता है हमला'

    लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि ईरान की ओर से अगल एक मिसाइल हमला होता है तो इजरायल उस ताकत का उपयोग करेगा जो अब तक उसने ईरान के खिलाफ नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल ने दिया ईरान के मिसाइलों का जवाब

    इजरायल ने कहा है कि हमने ईरान के कुछ ठिकानों को चुनकर रखा है, जिस पर हम हमले कर सकते हैं। इजरायल ने 25 अक्टूबर की रात को ईरान पर हवाई हमले किए थे। इजरायल के 100 लड़ाकू विमानों ने शनिवार तड़के ईरान के आसमान में दाखिल होकर ताबड़तोड़ बमबारी की। इजरायल ने इस हमले को 'ऑपरेशन डेज ऑफ रिपेंटेंस' (पछतावे के दिन) (Days of Repentance) नाम दिया है।

    इस हमले के बाद इजरायल ने ईरान को चेतावनी दी थी कि अगर दोबारा ईरान की ओर से हमले हुए तो अंजाम काफी बुरा होगा।

    अमेरिका भी दे चुका है ईरान को चेतावनी

    इजरायल की ओर से किए गए मिसाइल हमलों के बाद अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन ने चेतावनी देते हुए कहा, "ईरान को इजरायल के हमलों का जवाब देने की गलती नहीं करनी चाहिए। इससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ेगा।"

     इससे पहले 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर मिसाइल हमले किए थे। ईरान ने इजरायल पर 180 से ज्यादा मिसाइलें दागी थीं। ज्यादातर मिसाइलों को इजरायल की डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया था। इसके बाद इजरायल ने ईरान को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

    ईरान और इजरायल संघर्ष पर भारत ने क्या कहा? 

    इजरायल और ईरान के बीच बढते संघर्ष को लेकर भारत भी चिंतित है। 25 अक्टूबर को ईरान पर हुए मिसाइल हमलों के बाद विदेश मंत्रालय ने भी प्रतिक्रिया दी थी। भारत ने एक बार फिर शांति की अपील की है। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि इस शत्रुता से किसी को कोई फायदा नहीं होगा। मंत्रालय ने आगे कहा कि हम संबंधित पक्षों से संयम बरतने और बातचीत एवं कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान दोहराते हैं। निर्दोष बंधकों और नागरिकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हमारे मिशन भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं।

    यह भी पढ़ें: 'दोबारा हमले की गलती मत करना', अमेरिका ने Iran को दी चेतावनी; इजरायली हवाई हमले पर क्या बोली दुनिया?