Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Attack Gaza: नहीं रुक रहा गाजा में मौत का तांडव, ताजा इजरायली हमले में 17 फलस्तीनियों की मौत

    By Agency Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 15 Jul 2024 08:16 AM (IST)

    यह हमला पिछले कुछ हफ्तों में गाजा में सबसे घातक था। इजरायल ने कहा कि हमले में हमास सैन्य प्रमुख मोहम्मद दीफ को निशाना बनाया गया था लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि वह मारा गया है या नहीं। हमास ने कहा है कि हमले को सही ठहराने के लिए इजरायल इस तरह का दावा कर रहा है। हमले में मरने वाले आम नागरिक थे।

    Hero Image
    सेना की ओर से किए गए हमले में 50 लोग घायल हुए। (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, काहिरा। इजरायल की ओर से रविवार तड़के गाजा पर किए गए हमलों में 17 फलस्तीनी मारे गए, जबकि 50 लोग घायल हो गए। शहर के विभिन्न इलाकों में हवाई हमले किए गए थे। इससे पहले, शनिवार को गाजा में इजरायली हवाई हमले में 90 फलस्तीनी मारे गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हमला पिछले कुछ हफ्तों में गाजा में सबसे घातक था। इजरायल ने कहा कि हमले में हमास सैन्य प्रमुख मोहम्मद दीफ को निशाना बनाया गया था, लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि वह मारा गया है या नहीं। हमास ने कहा है कि हमले को सही ठहराने के लिए इजरायल इस तरह का दावा कर रहा है। हमले में मरने वाले आम नागरिक थे।

    एक सीरियाई सैनिक मारा गया

    दमिश्क में रविवार तड़के सैन्य स्थलों और एक आवासीय इमारत पर इजरायली हमलों में एक सीरियाई सैनिक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। हमला इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स से किए गए थे।

    इजरायल में बस स्टॉप पर खड़े लोगों को चढ़ाई कार

    मध्य इजरायल में रविवार को एक हमलावर ने बस स्टॉप पर खड़े लोगों पर कार चढ़ा दी। हमले में चार लोग घायल हुए। एक की हालत गंभीर है। सुरक्षा बलों ने उसे गोली मार दी और उसपर काबू पा लिया। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध पूर्वी यरुशलम का रहने वाला है।

    ये भी पढ़ें: कैसे बुलेट को चकमा देकर बाल-बाल बचे ट्रंप, उस पल का सामने आया VIDEO..जब हुई थी फायरिंग