Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Gaza War: गाजा में इजरायली हमले लगातार जारी, 20 लाख फलस्तीनी भूख-प्यास से बेहाल, हमलों में 82 मरे

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 22 May 2025 07:10 AM (IST)

    आतंकवाद के मुद्दे पर भारत की नीति को स्पष्ट करने और पाक का आतंकी चेहरा बेनकाब करते हुए आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन जुटाने के लिए दो सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जापान और यूएई के लिए रवाना हुए। यह दल वहां के सांसदों सरकारी प्रतिनिधियों थिंक टैंकों व प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात करेंगे और ऑपरेशन सिंदूर की जरूरत के बारे में उन्हें जानकारी देंगे।

    Hero Image
    गाजा में इजरायली हमले लगातार जारी, 20 लाख फलस्तीनी भूख-प्यास से बेहाल (फोटो- रॉयटर)

    एपी, यरुशलम। गाजा में बुधवार को भी इजरायली हमले जारी रहे। ताजा हमलों में 82 लोगों के मारे जाने की सूचना है। मरने वालों में दर्जनों महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इस बीच युद्ध से त्रस्त फलस्तीनियों के बीच बुधवार को भी खाद्य सामग्री, पेयजल और दवाइयां नहीं पहुंचीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त राष्ट्र ने इजरायली सेना के आचरण पर चिंता जताई

    अंतरराष्ट्रीय दबाव में इजरायल ने सोमवार, मंगलवार को कुछ ट्रक सामग्री गाजा में भेजी थी लेकिन उसका वितरण अभी तक नहीं हुआ है। संयुक्त राष्ट्र ने इजरायली सेना के आचरण पर चिंता जताई है।

    आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति रुकी

    गाजा में दो मार्च से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति रुकी हुई है जबकि सीमा पर सामान से लदे हजारों ट्रक खड़े हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय दबाव में इजरायल सरकार ने आवश्यक वस्तुओं से लदे कुछ ट्रकों को गाजा की सीमा के भीतर जाने की अनुमति दी थी। लेकिन सरकार के निर्णय का इजरायल में विरोध शुरू हो गया है।

    लोग इजरायली बंधकों की रिहाई के बाद ही गाजा में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति और वितरण के लिए कह रहे हैं। इस स्थिति में गाजा की 20 लाख से ज्यादा आबादी भूख-प्यास से परेशान है।

    वेस्ट बैंक में राजनयिकों के दल पर फायरिंग

    वेस्ट बैंक के दौरे पर आया अंतरराष्ट्रीय राजनयिकों का दल बुधवार को इजरायली सेना की फायरिंग का शिकार होने से बच गया। यह घटना जेनिन शहर की है। यूरोपीय और पश्चिमी देशों के इस दल में 20 राजनयिक थे।

    यह दल इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक क्षेत्र में मानवाधिकारों की स्थिति देखने के लिए आया था। लेकिन जब यह दल दोपहर के समय जेनिन में फलस्तीनियों के शरणार्थी शिविरों की ओर गया तो उसमें शामिल लोगों को फायरिंग की आवाज सुनाई देने लगी।

    दल में शामिल राजनयिक ने बताया है कि इस फायरिंग में दल का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ है। क्षेत्र में तैनात इजरायली सैनिकों ने कहा है कि दल के सदस्यों के निर्धारित मार्ग से इतर जाने पर यह घटना हुई।

    फ्रांस, जर्मनी, इटली सहित कई देशों ने घटना पर कड़ी नाराजगी जताई

    दल को खतरे की चेतावनी देने के लिए फायरिंग की गई थी। फ्रांस, जर्मनी, इटली सहित कई देशों ने घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है और इजरायल के राजदूतों को तलब किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner