इजरायली हमलों का कहर जारी, लेबनान में सात बच्चों समेत 40 लोगों की मौत; गाजा में भी मारे गए 44 लोग
लेबनान और गाजा में इजरायली हमले का कहर जारी है। रविवार को लेबनान के अलग-अलग इलाकों में इजरायली हवाई हमले में 40 लोग मारे गए हैं। इनमें सात बच्चे भी शामिल हैं। वहीं उत्तरी गाजा में बेघर ठिकानों पर हमला कर इजरायल ने 36 लोगों की जान ली है। इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। उत्तरी गाजा में लोगों के भूख से मरने की भी चेतावनी दी गई है।

रॉयटर्स, बेरूत। लेबनान के अल्माट इलाके में रविवार को इजरायल के हवाई हमले में 37 लोग मारे गए और छह घायल हुए। मारे गए लोगों में सात बच्चे शामिल हैं। एक अन्य इजरायली हमले में माशघारा में तीन लोग मारे गए हैं।
वहीं उत्तरी गाजा में बेघर लोगों के ठिकाने पर हमला कर इजरायली सेना ने 36 लोगों को मार डाला है, मारे गए लोगों में कई महिलाएं हैं। उत्तरी गाजा में बेघर लोगों पर यह हमला तब हुआ, जब वे एक घर में शरण लिए हुए थे।
गाजा में लोगों के भूख से मरने की चेतावनी
गाजा सिटी में एक अन्य हमले में इजरायल ने गाजा की हमास सरकार में मंत्री वाएल अल-खोर के आवास को निशाना बनाया। इस हमले में वाएल, उनकी पत्नी और तीन बच्चे मारे गए हैं। तीन लोग अन्य स्थानों पर मारे गए हैं।
इस बीच विश्व में भुखमरी से बचाव के लिए कार्य करने वाली संस्था ने उत्तरी गाजा में लोगों के भूख से मरने की चेतावनी दी है। कहा है कि गाजा में इजरायली सेना से घिरे कई इलाकों में खाद्य सामग्री नहीं पहुंच पा रही है, इसलिए वहां पर लोगों के मरने का खतरा है, लेकिन इजरायल ने ऐसे खतरे से इन्कार किया है। कहा है कि सभी लोगों को पर्याप्त सामग्री मिल रही है।
नेतन्याहू ने ट्रंप से तीन बार की बात
सीरिया की राजधानी दमिश्क के नजदीक सईदा जैनब इलाके की एक रिहायशी इमारत पर इजरायल के हवाई हमले में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं। जिस इलाके पर हमला हुआ है वह शिया बहुल है और वहां पर हिजबुल्ला का प्रभाव है। इजरायल ने इस हमले पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अमेरिका के साथ संबंधों को और मजबूत करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप से पांच दिनों में तीन बार टेलीफोन पर वार्ता की है। नेतन्याहू ने इसे अच्छी और महत्वपूर्ण बातचीत बताया है।
पेजर अटैक पर नेतन्याहू का बयान
इधर, लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों पर हुए पेजर अटैक पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पहली बार बयान आया है। इजरायल ने आज एक बड़ा कबूलनामा करते हुए कहा कि इसकी मंजूरी प्रधानमंत्री कार्यालय से ही दी गई थी। नेतन्याहू ने आज स्वीकार किया है कि उन्होंने लेबनान में पेजर हमलों को "मंजूरी" दी थी, जिसमें दो महीने पहले ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह के 40 से ज्यादा लड़ाके मारे गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।