गाजा के अस्पताल में इजरायल ने गिराई मिसाइलें, 4 पत्रकार समेत 19 लोगों की मौत; अब तक 240 जर्नलिस्ट मारे गए
इजरायली सेना ने गाजा के नासेर अस्पताल को निशाना बनाते हुए मिसाइल हमला किया जिसमें चार पत्रकारों समेत 19 लोगों की मौत हो गई और 128 घायल हो गए। मृतकों में रॉयटर्स एसोसिएटेड प्रेस और अल-जजीरा के पत्रकार शामिल हैं। हमले के बाद इजरायली सेना ने कोई कारण नहीं बताया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायली सेना ने सोमवार को गाजा के नासेर अस्पताल को निशाना बनाया। मिसाइल हमले में चार पत्रकारों समेत 19 लोग मारे गए हैं। मारे गए चार पत्रकारों में एक रॉयटर्स, एक एसोसिएटेड प्रेस और एक अल-जजीरा न्यूज चैनल के लिए कार्य करते थे। मृतकों में एक राहत दल का सदस्य भी है। हमले में 128 लोग घायल हुए हैं।
अस्पताल में पहली मिसाइल के गिरने के कुछ देर बाद उसी स्थान पर दूसरी मिसाइल से हमला हुआ। दूसरे हमले में पहली मिसाइल के हमले के पीड़ितों की मदद को आए लोग भी मारे गए और घायल हुए। इजरायली सेना और इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने इस हमले का फिलहाल कोई कारण नहीं बताया है।
22 महीने से जारी है युद्ध
गाजा में 22 महीने से जारी युद्ध में इजरायली हमलों में अभी तक 240 से ज्यादा पत्रकार मारे जा चुके हैं। नासेर अस्पताल के अतिरिक्त गाजा सिटी में इजरायली हमले में तीन लोग मारे गए हैं, मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। इनके अतिरिक्त मध्य गाजा में राहत सामग्री वितरण केंद्र के नजदीक इजरायली सैनिकों की फायरिंग में छह लोग मारे गए और 15 घायल हुए हैं।
इन मृतकों के शव और घायलों को अल-अवदा अस्पताल लाया गया है। एएनआई के अनुसार गाजा में कई अन्य स्थानों पर भी इजरायली हमले हुए हैं और उनमें 34 लोग मारे गए हैं। इससे पहले जून में भी नासेर अस्पताल पर इजरायली सेना ने हमला किया था। उस हमले में तीन लोग मारे गए थे और दस घायल हुए थे।
(न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- गाजा में भूख से 8 लोगों की मौत, खाना लेने गए लोगों पर भी हुई गोलीबारी; प्लेन से गिराई गई खाद्य सामग्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।