Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा में भूख से 8 लोगों की मौत, खाना लेने गए लोगों पर भी हुई गोलीबारी; प्लेन से गिराई गई खाद्य सामग्री

    गाजा पट्टी में राहत वितरण केंद्र पर इजरायली सैनिकों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई। खाद्य सामग्री लेने गए लोगों पर फायरिंग की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 2000 से अधिक हो गई है। भूख के कारण गाजा में मरने वालों की संख्या 289 तक पहुंच गई है जिनमें 115 बच्चे शामिल हैं।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:00 AM (IST)
    Hero Image
    गाजा में भूख से मरने वालों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा पट्टी में रविवार को गाजा सिटी के नजदीक स्थित राहत वितरण केंद्र पर खाद्य सामग्री लेने गए चार लोगों की इजरायली सैनिकों की गोलीबारी में मौत हो गई। गाजा में विभिन्न स्थानों पर खाद्य सामग्री लेने गए लोगों पर फायरिंग की घटनाओं में मरने वालों की कुल संख्या 2,000 को पार कर गई है जबकि 13,500 से ज्यादा घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अतिरिक्त भूख के कारण गाजा में आठ और लोगों के मरने की सूचना है। इन्हें मिलाकर गाजा में भूख से मरने वालों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है जिनमें से 115 बच्चे हैं। संयुक्त राष्ट्र ने गाजा सिटी और उसके आसपास के इलाके क अकालग्रस्त घोषित कर दिया है।

    ऑस्ट्रेलिया में निकाली गई रैली

    खाद्य संकट को कम करने के प्रयास के तहत रविवार को इजरायली वायुसेना के सहयोग से जॉर्डन, यूएई, जर्मनी और इंडोनेशिया की ओर से गाजा पट्टी में विमानों से खाद्य सामग्री गिराई गई।

    इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में लोगों ने रैली निकालकर गाजा की स्थिति पर दुख और नाराजगी जताई। इन लोगों ने सरकार से इजरायली पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

    (न्यूज एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा में इजरायल के भीषण हमले जारी, हवाई हमले में 33 फलस्तीनियों की मौत