Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा पर कहर बनकर टूट रही इजरायली सेना, हवाई हमलों में 11 की मौत; खाने के लिए लूटपाट कर रहे लोग

    Updated: Mon, 12 May 2025 06:00 AM (IST)

    इजरायल गाजा पर कहर बनकर टूट रहा है। इजरायली सेना के ताजा हमलों में 11 लोगों को मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि मृतकों में अधिकांश महिलाएं शामिल रहीं। वहीं गाजा में खाने पर लोग टूट पड़े हैं। जानकारी के अनुसार लोग खाने के लिए लूटपाट कर रहे हैं दूषित पानी पी रहे हैं और दवाओं के अभाव में मर रहे हैं।

    Hero Image
    गाजा पर कहर बनकर टूर रहा इजरायाल। (फोटो- रॉयटर्स)

    एपी, यरूशलम। गाजा में ताजा इजरायली हवाई हमलों में 11 लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। दूसरे बड़े शहर खान यूनिस में दो स्थानों पर टेंट में रह रहे लोगों पर हमले हुए। दोनों ही टेंटों में रहने वाले दो-दो बच्चे अपने माता-पिता के साथ मारे गए। इजरायली सेना ने कहा कि वह केवल हमास के आतंकियों को निशाना बना रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना का कहना है कि आतंकियों के आमजनों के बीच छिपे होने की वजह से आम फलस्तीनी निशाना बन रहे हैं। इस बीच अपने बंधक नागरिकों की रिहाई के लिए दबाव बनाने को इजरायल गाजा में खाद्य सामग्री, पेयजल, दवाएं और टेंटों की आपूर्ति रोके हुए है। दो महीने से ज्यादा से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति रुके होने की वजह से गाजा में रहने वालों का बुरा हाल है।

    खाने के लिए भी लूटपाट कर रहे लोग

    जानकारी दें कि लोग खाने के लिए लूटपाट कर रहे हैं, दूषित पानी पी रहे हैं और दवाओं के अभाव में मर रहे हैं। सहायता समूहों ने कहा है कि गाजा में खाद्य सामग्री खत्म हो रही है और भूखे लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि हमास के कब्जे में अभी 59 बंधक हैं, लेकिन इनमें से 21 के ही जीवित होने की उम्मीद है।

    इस बीच वेस्ट बैंक पहुंचे जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वाडेफल ने कहा है कि गाजा की समस्या का हल सैन्य तरीके से नहीं बल्कि राजनीतिक तरीके से हो सकता है।