हमास को खत्म करने तक नहीं रुकेगा इजरायल, सेना की गाजा में कार्रवाई तेज; भूमिगत आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त
इजरायली सेना की गाजा पट्टी में कार्रवाई जारी है। सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने का दावा किया है। उत्तरी गाजा में निगरानी चौकियों और एक टैंक-रोधी मिसाइल दागने वाले स्थल पर हमला किया गया। सैनिकों ने जबालिया के पास कैमरों और भूमिगत विस्फोटक स्थलों को भी निशाना बनाया। गाजा पट्टी में मंगलवार को 47 लोग मारे गए। मिस्त्र ने इजरायली सैन्य अभियान के विस्तार की निंदा की है।

एएनआई, तेल अवीव। इजरायली सेना की गाजा पट्टी में कार्रवाई जारी है। सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने का दावा किया है। उत्तरी गाजा में निगरानी चौकियों और एक टैंक-रोधी मिसाइल दागने वाले स्थल पर हमला किया गया।
मिस्त्र ने सैन्य अभियान के विस्तार की निंदा की
सैनिकों ने जबालिया के पास कैमरों और भूमिगत विस्फोटक स्थलों को भी निशाना बनाया। गाजा पट्टी में मंगलवार को 47 लोग मारे गए। मिस्त्र ने इजरायली सैन्य अभियान के विस्तार की निंदा की है।
फलस्तीनियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनियां
इजरायल ने मंगलवार को गाजा में रहने वाले फलस्तीनियों को एक बार फिर से सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनियां दी है। इजरायली सैन्य प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने कहा कि युद्ध अभियानों का जल्द ही विस्तार होगा और गाजा शहर के दक्षिण में एक अस्थायी शिविर मुवासी में सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वरिष्ठ अधिकारियों की चेतावनियों के बावजूद, हमले को तेज करना चाहते हैं। इसे देखते हुए मंगलवार को हजारों रिजर्व सैनिकों ने ड्यूटी पर रिपोर्ट करना शुरू कर दिया।
इजरायल ने गाजा पट्टी पर 75 फीसदी तक किया कब्जा
इजरायली आर्मी रेडियो ने कहा कि 40,000 रिजर्व सैनिक गाजा शहर में रिपोर्ट करेंगे। इजरायल वर्तमान में गाजा पट्टी के लगभग 75 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा किए हुए है। रविवार देर रात सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक में नेतन्याहू, उनके मंत्रियों और सैन्य प्रमुख इयाल जमीर के बीच तीखी बहस हुई थी।
इस अभियान से बंधकों को खतरा होगा
बैठक में उपस्थित चार मंत्रियों और दो सैन्य अधिकारियों के अनुसार, जमीर ने कहा कि इस अभियान से बंधकों को खतरा होगा और पहले से ही अत्यधिक दबाव में चल रही सेना पर और अधिक दबाव पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।