Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Iran Conflict: खामेनेई का खास था ईरानी मेजर जनरल अली शादमानी, पद संभालने के चार दिन बाद ही इजरायल ने मार दिया

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Tue, 17 Jun 2025 01:15 PM (IST)

    Israel-Iran Conflict इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ रहा है। इजरायली सेना ने हवाई हमले में ईरानी जनरल मेजर जनरल अली शादमानी को मार गिराया। शादमानी को मेजर जनरल घोलम अली राशिद के स्थान पर नियुक्त किया गया था जिनकी पहले मौत हो गई थी। शादमानी खामेनेई का करीबी और भरोसेमंद माना जाता था।

    Hero Image
    इजरायल ने ईरान के मेजर अली शादमानी को एक हवाई हमले में मार दिया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष (Israel-Iran Conflict) गहराता जा रहा है। इस बीच इजरायली सेना ने ईरानी मेजर जनरल अली शादमानी को एक हवाई हमले में मार दिया। उसने चार दिन पहले ही पद संभाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादमानी को मेजर जनरल गुलाम अली राशिद की जगह पर नियुक्त किया गया था। इजरायली सेना ने मेजर जनरल राशिद को शुक्रवार को ईरान के खिलाफ शुरुआती हमलों में मार गिराया था।

    पद संभालने के चौथे दिन काम तमाम

    टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, मेजर जनरल अली शादमानी ने करीब चार दिनों तक खतम-अल अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर का नेतृत्व किया। इस विभाग को ईरान के मिलिट्री इमरजेंसी कमांड के तौर पर जाना जाता है। शादमानी ने मेजर जनरल गुलाम अली राशिद की जगह ली थी। राशिद शुक्रवार को ईरान के खिलाफ इजरायल के शुरुआती हमलों में मारा गया था।

    खामेनेई का करीबी था शादमानी

    इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) का कहना है कि मेजर जनरल शादमानी ईरान का सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर और वॉर चीफ था। उसे ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई का सबसे करीबी सैन्य व्यक्ति माना जाता था। आईडीएफ का कहना है, "शादमानी ने रिवोल्यूशनरी गार्ड्स और ईरानी सशस्त्र बलों दोनों की कमान संभाल रखी थी।"

    आईडीएफ का कहना है कि शादमानी ने पहले खतम-अल अंबिया मुख्यालय के डिप्टी और ईरान के सशस्त्र बलों में संचालन प्रमुख के तौर पर काम किया था।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं News Anchor सहर इमामी, इजरायली बम गिरने पर भी नहीं डरी; खामेनेई ने की जमकर तारीफ