Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Sahar Emami, इजरायली बम गिरने पर भी नहीं डरी; खामेनेई ने की जमकर तारीफ

    ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायल ने हवाई हमला किया जिसमें सरकारी टीवी चैनल IRIB की इमारत को निशाना बनाया गया। लाइव प्रसारण के दौरान एंकर सहर इमामी खबर पढ़ रही थीं तभी विस्फोट हुआ और स्टूडियो में धुआं भर गया। इसके बावजूद उन्होंने प्रसारण जारी रखा जिसकी सोशल मीडिया पर सराहना हो रही है।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Tue, 17 Jun 2025 12:46 PM (IST)
    Hero Image
    ईरान के सरकारी टीवी चैनल IRIB मेन बिल्डिंग को निशाना बनाया गया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान की राजधानी तेहरान में सोमवार शाम इजरायल ने बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में ईरान के सरकारी टीवी चैनल IRIB मेन बिल्डिंग को निशाना बनाया गया।

    विस्फोट के बाद टीवी प्रसारण बीच में ही बंद हो गया। इमारत में आग लग गई और धुएं का गुबार फैल गया। यह हमला तब हुआ जब एक महिला एंकर सहर इमामी (Iran News Anchor Sahar Imami) लाइव टीवी पर खबर पढ़ रहीं थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले के बाद एंकर सहर का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जैसे ही हमला हुआ स्टूडियो में धुआं और मलबा भर गया। इसके बावजूद सहर ने थोड़ी देर बाद फिर से लाइव आकर प्रसारण जारी रखा। इस दौरान उनके चेहरे पर जरा-सा भी शिकन नहीं दिख रहा था। सहर के जज्बे को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।

    'ईरान की आवाज बनकर उभरी सहर'

    ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी सहर इमामी को तारीफ मिली है। सुप्रीम लीडर ने लिखा, 'ये है ईरान की आवाज।'

    ईरान की महिला और परिवार मामलों की उपराष्ट्रपति जहरा बेहरूज अजार ने एक्स पर सहर इमामी की तारीफ में पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा कि वे (सहर) महिलाओं की बहादुरी की प्रतीक हैं। इसके साथ ही आजर ने लिखा कि सहर इस वक्त दुनिया के सामने ईरानी नागरिकों की आवाज बन गई हैं।

    कैसा है सहर इमामी का करियर?

    सहर इमामी ईरानी राज्य प्रसारण संगठन IRIB की एंकर हैं। उन्होंने साल 2010 में मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा। उन्होंने जल्द ही ईरान के आधिकारिक खबर चैनल में अपनी पैठ बना ली और ईरानी पत्रकारिता में मशहूर चेहरा बन गईं। हालांकि वह एक फूड इंजीनियर भी है, लेकिन पेशे के लिए उन्होंने मीडिया फील्ड चुना।

    यह भी पढ़ें: 'ईरान नहीं रख सकता परमाणु हथियार', G7 का इजरायल को समर्थन; हमलों के लिए Iran को ठहराया जिम्मेदार