Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Israel: बेरूत में कहर बरपा रही इजरायली सेना, हवाई हमले में हिजबुल्ला कमांडर समेत चार आतंकी ढेर

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 01 Apr 2025 11:44 PM (IST)

    इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत के एक उपनगर में हवाई हमला किया जिसमें हिजबुल्ला का एक कमांडर समेत चार लोग मारे गए। लेबनान के एक सुरक्षा अधिकारी ने म ...और पढ़ें

    इजरायली हवाई हमले में बेरूत में हिजबुल्ला कमांडर समेत चार मरे (फोटो- रॉयटर)

    रॉयटर, बेरूत। इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत के एक उपनगर में हवाई हमला किया, जिसमें हिजबुल्ला का एक कमांडर समेत चार लोग मारे गए। लेबनान के एक सुरक्षा अधिकारी ने मंगलवार को हमले की जानकारी दी। इस ताजा हमले से इजरायल और ईरान समर्थित हिजबुल्ला के बीच युद्धविराम खतरे में पड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली सेना ने जारी किया बयान

    इजरायली सेना ने कहा कि हसन बदीर हिजबुल्ला की एक इकाई और ईरान के कुद्स बल का सदस्य था। उसने इजरायली नागरिकों के खिलाफ हमले की साजिश रचने में हमास की मदद की थी।

    इधर, हिजबुल्ला ने भी हसन और उसके बेटे के मारे जाने की पुष्टि की है। उसका बेटा भी हिजबुल्ला का सदस्य था। जबकि लेबनान के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हसन मध्यम श्रेणी का कमांडर था।

    लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हवाई हमले में एक महिला समेत चार लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए। हिजबुल्ला के नियंत्रण वाले बेरूत के उपनगर में पांच दिनों में दूसरी बार इजरायल ने हवाई हमला किया है।

    इजरायली हमले में पत्रकार की मौत

    इजरायल के हवाई हमले में गाजा में एक फलस्तीनी पत्रकार, उसकी पत्नी और बच्चों की मौत हो गई। मोहम्मद सलाह हमास से संबद्ध अक्सा रेडियो से जुड़ा था। जबकि इजरायली हिरासत में वेस्ट बैंक के एक 17 वर्षीय फलस्तीनी की मौत हो गई। वह बगैर किसी आरोप के छह महीने से हिरासत में था। मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं। इस बीच, इजरायली सेना ने राकेट हमले के बाद उत्तरी गाजा के लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी है।

    अमेरिकी ड्रोन मार गिराने का दावा

    यमन के हाउती विद्रोहियों ने मंगलवार को दावा किया कि उसने एक और अमेरिकी एमक्यू-9 रीपर ड्रोन को मार गिराया है। हाउती के सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने पहले से रिकार्ड वीडियो संदेश में अमेरिकी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया। इधर, अमेरिका ने हाउती विद्रोहियों को निशाना बनाने के लिए हवाई हमलों को तेज कर दिया है।