Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel: वेस्ट बैंक को बांटेगा इजरायल, बंटवारे से फलस्तीन राष्ट्र की संभावना खत्म होने का अंदेशा

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 15 Aug 2025 07:09 AM (IST)

    इजरायल में सरकार में शामिल अति दक्षिणपंथी दल के मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच ने कहा है कि फलस्तीनी बहुल वेस्ट बैंक को बांटकर उसमें यहूदी लोगों को बसाने की योजना पर जल्द कार्य शुरू होगा। यह योजना काफी समय से लंबित है। इस योजना में पूर्वी यरुशलम को फलस्तीनी बहुल इलाके से अलग कर दिया जाएगा। इससे स्वतंत्र फलस्तीन राष्ट्र के गठन की योजना हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।

    Hero Image
    वेस्ट बैंक को बांटेगा इजरायल, कई देश कर रहे निंदा (फाइल फोटो)

     रॉयटर, तेल अवीव। इजरायल में सरकार में शामिल अति दक्षिणपंथी दल के मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच ने कहा है कि फलस्तीनी बहुल वेस्ट बैंक को बांटकर उसमें यहूदी लोगों को बसाने की योजना पर जल्द कार्य शुरू होगा। यह योजना काफी समय से लंबित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंटवारे से फलस्तीन राष्ट्र की संभावना खत्म होने का अंदेशा

    इस योजना में पूर्वी यरुशलम को फलस्तीनी बहुल इलाके से अलग कर दिया जाएगा। इससे स्वतंत्र फलस्तीन राष्ट्र के गठन की योजना हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।

    इजरायल सरकार की निंदा कर रहे  फलस्तीनी संगठन

    वित्त मंत्री स्मोट्रिच ने कहा है कि वेस्ट बैंक को बांटने की योजना को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन हासिल है।

    जबकि फलस्तीनी प्राधिकार की सरकार और अन्य फलस्तीनी संगठनों ने इजरायल सरकार की इस योजना की निंदा की है। कहा है कि वेस्ट बैंक को इस तरह से बांटने से कोई भी शांति योजना कभी भी लागू नहीं हो पाएगी।

     वेस्ट बैंक में यहूदियों के लिए 3,401 मकान बनाए जाने की योजना

    विदित हो कि वेस्ट बैंक में यहूदियों के लिए 3,401 मकान बनाए जाने की योजना है। फलस्तीनी आबादी के बीच बनने वाली इस तरह की यहूदी बस्तियों से वेस्ट बैंक में आबादी का प्रतिशत बदल रहा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इन बस्तियों को अवैध माना है और वेस्ट बैंक पर इजरायल के कब्जे को नाजायज करार दिया है। लेकिन इजरायल किसी की नहीं सुन रहा है।

    अरब लीग ने ग्रेटर इजरायल पर विरोध जताया

    अरब देशों के संगठन अरब लीग ने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने ग्रेटर इजरायल के गठन की बात कही है। नेतन्याहू के उल्लेखित ग्रेटर इजरायल में पड़ोस के कई अरब देशों के हिस्सों के शामिल हैं।

    अरब लीग ने कहा है कि यह बयान अरब देशों की संप्रभुता पर हमला है। इससे क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता प्रभावित होगी। मिस्त्र ने अलग से बयान जारी कर इस तरह की योजना और वक्तव्य क्षेत्रीय शांति के लिए खतरनाक होने की बात कही है।

    हमास को यूएन की काली सूची में शामिल करने का इजरायल ने किया स्वागत

    इजरायल के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यूएन के उस निर्णय का स्वागत किया, जिसमें हमास को सशस्त्र संघर्षों में यौन अपराध करने वाले समूहों की ''काली सूची'' में शामिल किया गया है। मंत्रालय ने इसे सात अक्टूबर के बाद किए गए अत्याचारों की एक लंबे समय से प्रतीक्षित मान्यता बताया।

    मंत्रालय ने कहा कि हमास के आतंकियों ने मानवता के लिए ज्ञात कुछ सबसे भयानक यौन अपराध किए हैं। यूएन इस तथ्य को आधिकारिक रूप से मान्यता देता है।

    यह भी पढ़ें- दाने-दाने को तरस रहे गाजावासियों पर बरस रही गोलियां, IDF ने Gaza में बरपाया कहर