दाने-दाने को तरस रहे गाजावासियों पर बरस रही गोलियां, IDF ने Gaza में बरपाया कहर
इजरायली सेना गाजा में लगातार बमबारी कर रही है जिसका लक्ष्य हमास से नियंत्रण हटाना है। नेतन्याहू के अनुसार इजरायल का उद्देश्य गाजा पर कब्जा करना नहीं है बल्कि उसे हमास से मुक्त कराना है। बमबारी और नाकाबंदी के कारण गाजा के लोग भुखमरी के शिकार हो रहे हैं जिससे आवश्यक आपूर्ति पहुंचने में बाधा आ रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायली सेना लगातार गाजा में बमबारी कर रही है। सोमवार को हुई सैन्य कार्रवाई में गाजा शहर में 11 लोगों की मौत हो गई। इजरायल का लक्ष्य है कि गाजा में इजरायली सैनिक (IDF) का नियंत्रण हो।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि हमारा मकसद गाजा पर कब्जा नहीं, बल्कि उसको हमास से आजाद कराना है। तभी यह कार्रवाई खत्म होगी।
भुखमरी के शिकार हो रहे गाजावासी
एक तरफ जहां इजरायली सेना गाजा में जबरदस्त बमबारी कर रही है। वहीं, दूसरी ओर वहां के लोग भुखमरी के शिकार हो चुके हैं।
बमबारी, नाकाबंदी की वजह से वहां न तो कोई अन्न भंडार पहुंच पा रहा है और न ही कोई जरूरी सुविधा गाना वासियों को मिल पा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, युद्ध की शुरुआत से लेकर अब तक गाजा में 61430 लोगों की मौत हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।