हमास पर हमले में मारे गए अल जजीरा के 4 पत्रकार, इजरायल ने किया था निशाना बनाकर अटैक; कतर बोला- कल्पना से परे है
गाजा में इजरायली हवाई हमले में अल जजीरा के संवाददाता अनस अल शरीफ और उनके तीन साथियों की मौत हो गई। अल जजीरा ने अनस को गाजा का सबसे बहादुर संवाददाता बताया है जबकि इजरायल ने उन्हें हमास का सदस्य बताया है। हमले में मारे गए पत्रकारों की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए।
रॉयटर, यरुशलम। गाजा में इजरायल के हवाई हमले में सोमवार को कतर के न्यूज चैनल अल जरीरा के संवाददाता अनस अल शरीफ और उनके तीन साथी मारे गए। अल जजीरा ने अनस को गाजा का सबसे बहादुर संवाददाता बताया है जबकि इजरायल ने उन्हें हमास का प्रमुख कार्यकर्ता और इजरायली शहरों पर रॉकेट हमलों में शामिल बताया है।
इजरायल ने कहा है कि अनस को निशाना बनाकर हमला किया गया। अनस 2024 में पुलित्जर प्राइज पाने वाले गाजा के पत्रकारों के दल में शामिल थे। पत्रकारों के मारे जाने की पत्रकार संगठनों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने निंदा की है। कतर की सरकार ने अनस के हमास से जुड़े होने के इजरायल के दावे को गलत बताया है।
अल जजीरा को आर्थिक सहायता देती है कतर सरकार
कतर के प्रधानमंत्री शेख मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल-थानी ने कहा कि गाजा में पत्रकारों को लगातार निशाना बनाने का इजरायली कृत्य कल्पना से परे है। उल्लेखनीय है कि कतर सरकार अल जजीरा को आर्थिक सहायता भी देती है।
अल जजीरा ने कहा है कि अनस और उनके साथी गाजा की कड़वी वास्तविकता को दुनिया के समक्ष लगातार उजागर कर रहे थे। हमले में मारे जाने से कुछ मिनट पहले भी उन्होंने इजरायली हमले का एक वीडियो साझा किया था।
कौन-कौन से पत्रकारों की हुई मौत
28 वर्षीय अनस और उनके साथी गाजा सिटी के अल शिफा अस्पताल के नजदीक टेंट में रह रहे थे, वहीं पर उन्हें निशाना बनाया गया। हमले में अल जजीरा के लिए कार्य करने वाले अनस, मुहम्मद क्रैकेह, इब्राहीम जाहेर और मुहम्मद नौफाल मारे गए हैं। हमले में एक स्वतंत्र पत्रकार मुहम्मद अल खालदी समेत कुल सात लोग मारे गए हैं।
अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग हुए इकट्ठे
मारे गए पत्रकारों की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए इजरायली हमले के खतरे के बावजूद गाजा सिटी में सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। 22 महीने से जारी गाजा युद्ध में अभी तक कुल 238 पत्रकार मारे गए हैं। इजरायल पहले भी अल जजीरा के खिलाफ कार्रवाई करता रहा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने भी गाजा में पत्रकारों के मारे जाने पर गंभीर चिंता जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।