Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास के लिए खुलेगा नरक का दरवाजा, इजरायल ने कब्जा करने को लेकर दी फाइनल वॉर्निंग

    इजरायल के रक्षा मंत्री ने हमास को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने निरस्त्रीकरण नहीं किया बंधकों को रिहा नहीं किया और तेल अवीव की शर्तों पर युद्ध खत्म करने के लिए सहमत नहीं हुए तो गाजा शहर को तबाह कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमास की राजधानी गाजा राफा और बेत हनून बन जाएगी।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Fri, 22 Aug 2025 01:59 PM (IST)
    Hero Image
    इजरायल ने हमास को फिर दी हमले की धमकी। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल के रक्षा मंत्री ने धमकी दी है कि अगर हमास निरस्त्रीकरण, फिलिस्तीनी क्षेत्र में बचे हुए सभी बंधकों को रिहा करने और तेल अवीव की शर्तों पर युद्ध खत्म करने पर सहमत नहीं हुआ तो वह गाजा शहर को तबाह कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब इजरायल इस क्षेत्र में एक बड़े पैमाने पर आक्रमण की तैयारी कर रहा है। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "जल्द ही गाजा में हमास के हत्यारों और बलात्कारियों के सिर पर नरक के द्वार खुल जाएंगे - जब तक कि वे युद्ध समाप्त करने के लिए इजरायल की शर्तों पर सहमत नहीं हो जाते, मुख्य रूप से सभी बंधकों की रिहाई और उनका निरस्त्रीकरण।"

    'गाजा को बना देंगे राफा'

    उन्होंने कहा, "अगर वे सहमत नहीं होते हैं तो हमास की राजधानी गाजा, राफा और बेत हनून बन जाएगी।" उनका इशारा गाजा के उन दो शहरों की ओर था, जो पिछले इजरायली अभियानों के दौरान बड़े पैमाने पर नष्ट हो गए थे।

    उनकी यह टिप्पणी इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सेना को गाजा शहर पर कब्जा करने का अधिकार देंगे। नेतन्याहू ने गाजा में बचे हुए सभी बंधकों को छुड़ाने के लिए तत्काल बातचीत का आदेश दिया है।

    गाजा पर कब्जा करने के लिए बुलाए रिजर्व सैनिक

    इस सप्ताह की शुरुआत में इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने गाजा शहर पर कब्जा करने में मदद के लिए लगभग 60,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाने की इजाजत दी थी। नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान में कहा, "ये दोनों मामले - हमास को हराना और हमारे सभी बंधकों को रिहा करना - एक साथ चलते हैं।" आधाकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हमास के हमले में 1219 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे।

    ये भी पढ़ें: क्या गाजा पट्टी हो जाएगी हो जाएगी सपाट? नहीं कम हो रहा इजरायल का कहर, फिर से कर दी बमों की बारिश