Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या गाजा पट्टी हो जाएगी हो जाएगी सपाट? नहीं कम हो रहा इजरायल का कहर, फिर से कर दी बमों की बारिश

    इजरायली वायुसेना ने गाजा सिटी पर भीषण बमबारी की जिसके बाद वहां जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू होने की आशंका है। इजरायली सेना गाजा सिटी में प्रतिरोध को कम करना चाहती है। इस सघन आबादी वाले शहर में कार्रवाई की तैयारी है जिसके लिए 60 हजार रिजर्व सैनिकों को बुलाया गया है।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:33 PM (IST)
    Hero Image
    इजरायल ने गाजा शहर में की बमबारी। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा सिटी पर जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू करने से पहले इजरायली वायुसेना ने बुधवार-गुरुवार की रात गाजा पट्टी के इस सबसे बड़े शहर पर बमबारी की। इस बमबारी में जान-माल के नुकसान का अभी पता नहीं चला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि इजरायली सेना जमीनी कार्रवाई से पहले वहां पर प्रतिरोध को ज्यादा से ज्यादा कम कर देना चाहती है। गाजा सिटी में यह कार्रवाई किसी भी समय शुरू हो सकती है। विश्व भर के नेताओं ने गाजा पर इजरायली कार्रवाई पर चिंता जताई है और वहां पर अविलंब युद्धविराम की मांग की है।

    गाजा में इजरायल की कार्रवाई जारी

    इजरायली सेना इस सघन आबादी वाले शहर पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इसी के साथ कुछ अन्य सघन आबादी वाले इलाकों में कार्रवाई होगी जहां तक 22 महीने की कार्रवाई में इजरायली सैनिक नहीं पहुंच पाए। ये इलाके गाजा पट्टी के 25 प्रतिशत भूभाग पर बसे हैं।

    बुलाए गए 60 हजार रिजर्व सैनिक

    इजरायली सेना ने नए सैन्य अभियान के लिए 60 हजार रिजर्व सैनिकों को सहयोग के लिए बुलाया है। योजना घर-घर की तलाशी की है। इजरायल ने एलान किया है कि युद्ध खत्म होने के बाद भी वह गाजा सिटी का कब्जा नहीं छोड़ेगा और वहां की सुरक्षा का पूर्ण दायित्व संभालेगा।

    विश्व भर में हो रही इजरायल की आलोचना

    इजरायल की नई सैन्य कार्रवाई और गाजा सिटी पर कब्जा बनाए रखने की योजना की विश्व भर में आलोचना हो रही है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, मिस्त्र के राष्ट्रपति आब्देल फतह अल-सीसी, जार्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय, जर्मनी की सरकार और ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने वेस्ट बैंक को दो हिस्सों में बांटने, गाजा सिटी पर कब्जे की योजनाओं और गाजा में पर्याप्त खाद्य सामग्री की आपूर्ति न होने देने के लिए इजरायल की निंदा की है।

    कहा है कि इन सभी कदमों से क्षेत्र में अशांति और अस्थिरता बढ़ेगी। उन्होंने इजरायल सरकार से स्थिति को सामान्य बनाने के लिए अविलंब कदम उठाने की मांग की है।

    (न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट की मदद से गाजा में बम बरसा रहा इजरायल? हेडक्वाटर्स में कर्मचारियों ने काटा बवाल, 18 गिरफ्तार