Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा में इजरायल का कहर, हमले में 40 फलिस्तीनियों की मौत; महिलाएं और बच्चे भी शामिल

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 12:27 AM (IST)

    गाजा सिटी और शरणार्थी शिविर पर इजरायल के हमले में 40 से ज्यादा लोग मारे गए हैं जिनमें 19 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। एक हमले में 14 लोग एक ही भवन पर हुए हवाई हमले में मारे गए। बुरेजी शरणार्थी शिविर में दवा लेने पहुंचे लोगों पर हमले में आठ फलस्तीनी मारे गए जिनमें चार बच्चे और दो महिलाएं थीं।

    Hero Image
    इजरायल का गाजा पर हमला, कई लोगों की गई जान।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा सिटी और शरणार्थी शिविर पर इजरायल के ताजा हमले में 40 से ज्यादा मारे गए हैं। मारे गए लोगों में 19 महिलाएं और बच्चे हैं।

    मृतकों में 14 एक ही भवन पर हुए हवाई हमले में मारे गए हैं। एक अन्य हमले में बुरेजी शरणार्थी शिविर में दवा लेने क्लीनिक पहुंचे लोगों पर हमले में आठ फलस्तीनी मारे गए हैं। मारे गए इन लोगों में चार बच्चे और दो महिलाएं हैं। यहां हुए हमले में 22 लोग घायल भी हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली सेना ने क्या कहा?

    इजरायली सेना ने इस हमले पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। रविवार को इजरायली सेना ने लेबनान के बिंत जबेली शहर पर ड्रोन हमला किया। इस हमले में तीन बच्चों समेत पांच लोग मारे गए, दो लोग घायल हुए हैं।

    इजरायल और हिजबुल्ला के बीच सीजफायल लागू

    इजरायली सेना ने इस हमले पर भी कोई बयान नहीं दिया है। वैसे लेबनान में इजरायल और हिजबुल्ला के बीच संघर्षविराम लागू है। लेबनान की सरकार ने कहा है कि इस तरह के इजरायली हमले अमेरिका की मध्यस्थता में हुए संघर्षविराम का उल्लंघन हैं। इस बीच इजरायल में करीब एक हजार लोगों ने सड़क पर आकर युद्ध के खिलाफ प्रदर्शन किया है।

    (न्यूज एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- इजरायली सेना के आगे घुटनों पर आया हमास, अब आमने-सामने की लड़ाई छोड़ गुरिल्ला वार नीति अपना रहा