Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा में इजरायली बमबारी, हमास के साथ वार्ता के बीच बढ़ा तनाव

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 04:31 AM (IST)

    हमास के हमले की दूसरी बरसी पर इजरायल ने गाजा पट्टी पर बमबारी की जबकि मिस्त्र में युद्ध खत्म करने के लिए इजरायल और हमास के अधिकारियों के बीच वार्ता चल रही है। हमास ने कहा कि वह गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए समझौता करना चाहता है लेकिन उसकी कुछ मांगें हैं। फलस्तीन समर्थकों ने गाजा में युद्ध की निंदा की।

    Hero Image
    गाजा में इजरायली बमबारी हमास के साथ वार्ता के बीच बढ़ा तनाव (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हमास के हमले की दूसरी बरसी पर मंगलवार को इजरायल ने गाजा पट्टी में जमकर बमबारी की। यह हमला ऐसे समय किया गया, जब मिस्त्र के शर्म अल-शेख शहर में युद्ध खत्म करने को लेकर इजरायल और हमास के अधिकारियों के बीच सोमवार से परोक्ष वार्ता चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के तहत चल रही वार्ता की राह में इजरायल के नए हमले से नई चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं। सात अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजरायल में बड़े पैमाने पर हमला किया था। करीब 1200 लोगों की हत्या की गई थी और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था।

    अब तक कितने फलिस्तीनी मारे गए?

    इसके बाद से ही इजरायल ने गाजा में हमास के खिलाफ सैन्य अभियान चला रखा है। इसमें अब तक 67 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, मिस्त्र के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कई घंटे वार्ता चली। दोनों पक्ष पहले चरण की ज्यादातर शर्तों पर सहमत हो गए हैं, जिनमें बंधकों की रिहाई और युद्धविराम शामिल है।

    यह वार्ता दूसरे दिन भी जारी रही। हालांकि ट्रंप की योजना के तहत हमास के निरस्त्रीकरण और गाजा में भावी शासन समेत कई मुद्दों पर अनिश्चितताएं बरकरार हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लंबे समय से कह रहे हैं कि हमास को सरेंडर करना होगा और निरस्त्रीकरण करना होगा। लेकिन हमास ने इन मुद्दों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

    क्या हैं मांगें?

    रॉयटर के मुताबिक, हमास ने मंगलवार को कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति की योजना के आधार पर गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए समझौता करना चाहता है, लेकिन उसकी अभी भी कुछ मांगें हैं। हमास के वरिष्ठ अधिकारी फाजी बरहौम ने कहा कि समझौते में युद्ध समाप्ति और गाजा से इजरायल की पूर्ण वापसी सुनिश्चित होनी चाहिए।इधर, इजरायली टैंकों और लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को गाजा के कई इलाकों में बमबारी की।

    खान यूनिस और गाजा सिटी में हमलों को अंजाम दिया गया। जबकि इजरायली सेना ने बताया कि गाजा के आतंकियों ने मंगलवार सुबह कई सीमावर्ती इलाकों में राकेट दागे। इधर, फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने सिडनी, लंदन, पेरिस, जेनेवा समेत कई देशों के प्रमुख शहरों में प्रदर्शन किया और गाजा में युद्ध की निंदा की।

    इजरायल को 21 अरब डालर की सैन्य मदद दे चुका अमेरिका

    दो वर्ष पहले गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से अमेरिका अब तक इजरायल को 21 अरब डालर से ज्यादा की सैन्य सहायता दे चुका है। यह सहायता संयुक्त रूप से मौजूदा ट्रंप प्रशासन और पूववर्ती बाइडन प्रशासन में दी गई। एक अकादमिक अध्ययन में यह दावा किया गया है। यह अध्ययन इजरायल पर हमास के हमले की दूसरी बरसी पर प्रकाशित किया गया है।

    यमन में यूएन के नौ और कर्मचारी हिरासत में

    संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने बताया कि यमन में हाउती विद्रोहियों ने यूएन के नौ कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। यमन में हाउती नियंत्रित क्षेत्र में यूएन के अब तक कुल 53 कर्मचारियों को हिरासत में लिया जा चुका है। ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने 2021 से यूएन के खिलाफ अभियान चला रखा है।

    बांग्लादेश में शेख हसीना की अवामी लीग के खिलाफ औपचारिक जांच शुरू, यूनुस शासन का बड़ा फैसला