ट्रंप के गाजा पीस प्लान पर इजरायल ने फेरा पानी, गाजा में धुआंधार अटैक में गई 6 लोगों की जान
Israel Strikes Gaza अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल और हमास के बीच युद्ध रोकने के प्रयासों में जुटे हैं। उन्होंने गाजा में बमबारी रोकने के आदेश दिए थे लेकिन इजरायल ने फिर गाजा पर हमला किया जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। इजरायल ने पहले ट्रंप के गाजा प्लान का पहला चरण लागू करने के आदेश दिए थे जिसमें सेना को नरमी बरतने के लिए कहा गया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप जोर-शोर से इजरायल और हमास का युद्ध रुकवाने की कोशिशों में लगे हैं। रविवार को ट्रंप ने गाजा में बमबारी रोकने के आदेश दिए थे। मगर, इसी बीच इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर हमला बोल दिया है। इस हमले में 6 लोगों की मौत हो गई है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, इजरायल ने गाजा पर फिर से एयर स्ट्राइक की। इस दौरान गाजा सिटी में 4 लोगों की मौत हो गई और खान यूनिस में 2 लोगों की जान चली गई।
इजरायली हमले के बाद गाजा में तबाही का मंजर। फोटो - रायटर्स
ट्रंप के आदेश पर इजरायल की सहमति
इजरायल ने शनिवार को ट्रंप के गाजा प्लान का पहला चरण लागू करने के आदेश दिए थे। इस दौरान इजरायली सरकार ने सेना को गाजा में नरमी बरतने और सैन्य गतिविधियों को कम करने के लिए कहा गया था। इजरायली सेना के चीफ ने भी इसकी पुष्टि की थी, लेकिन उन्होंने सैन्य गतिविधियों पर चुप्पी साध रखी थी।
ट्रंप ने हमास को दिया 2 दिन का समय
डोनल्ड ट्रंप ने गाजा पर 20 पॉइंट प्लान पेश करते हुए हमास को 2 दिन यानी रविवार तक का समय दिया है। ट्रंप का मानना है कि सिर्फ वही गाजा में शांति स्थापित कर सकते हैं।
ट्रंप के अनुसार,
हमास भी शांति चाहता है। इजरायल को गाजा में बमबारी बंद कर देनी चाहिए, जिससे सभी बंदियों को सुरक्षित और जल्द से जल्द वापस भेजा जा सकेगा। हम इसपर बातचीत कर रहे हैं। यह सिर्फ गाजा के लिए नहीं हैं, बल्कि मिडिल ईस्ट में शांति स्थापित करने के लिए भी है।
इजरायली एयर स्ट्राइक के बाद गाजा का हाल। फोटो - रायटर्स
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय का कहना था, "युद्ध खत्म करने के लिए हम राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी टीम का पूरा सहयोग करेंगे।"
यह भी पढ़ें- भारत-चीन के बीच सीधी फ्लाइट 26 अक्टूबर से, तीन गुना बढ़ सकते हैं यात्री; किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।