'मिट्टी में मिला देंगे', हूती मिसाइल अटैक से बौखलाया इजरायल; नेतन्याहू ने कर ली बड़े एक्शन की तैयारी
हूती विद्रोहियों के मिसाइल अटैक के बाद इजरायल के कई इलाकों में सायरन बजाया गया। मिसाइल को रोकने के कई प्रयास किए गए। हमले के बाद कई लोगों ने स्मार्टफोन से फिल्माए गए वीडियो पोस्ट किए जिनमें काले धुएं का गुबार साफ दिखाई दे रहा है। इजरायली एंबुलेंस सेवा ने बताया कि आठ लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।

रॉयटर्स, येरूशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया है। एक वीडियो उन्होंने कहा, हमने अतीत में भी हमला किया था, हम भविष्य में भी हमला करेंगे। रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने भी कहा कि इजरायल को नुकसान पहुंचाने वाले को सात गुना अधिक नुकसान होगा।
इजरायली पुलिस कमांडर, यायर हेट्ज्रोनी ने पत्रकारों को मिसाइल के प्रभाव से बना गड्ढा दिखाया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि मिसाइल टर्मिनल 3 पार्किंग स्थल के पास सड़क किनारे गिरी। हमले में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।
कई इलाकों में बजाया गया सायरन
सेना ने कहा, रविवार को स्थानीय समयअनुसार सुबह लगभग 9:18 बजे आईडीएफ ने यमन से इजरायली क्षेत्र की ओर मिसाइल दागे जाने की सूचना दी। प्रोटोकॉल के अनुसार, इजरायल के कई इलाकों में सायरन बजाया गया। मिसाइल को रोकने के कई प्रयास किए गए। हमले के बाद कई लोगों ने स्मार्टफोन से फिल्माए गए वीडियो पोस्ट किए, जिनमें काले धुएं का गुबार साफ दिखाई दे रहा है।
इजरायली एंबुलेंस सेवा ने बताया कि आठ लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। इस बीच इजराइल हवाईअड्डा प्राधिकरण ने कहा कि हवाईअड्डे पर परिचालन शुरू कर दिया गया है। हालांकि, एअर इंडिया, लुफ्थांसा, डेल्टा, आइटीए एयरवेज और एयर फ्रांस सहित कई एयरलाइनों ने तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें रद कर दी हैं।
हमास ने इस सप्ताह गाजा पट्टी में खाद्य भंडारों और सामुदायिक रसोई पर भारी हथियारों से लैस गिरोहों द्वारा हमला किए जाने की कई घटनाओं के बाद कई लुटेरों को मौत के घाट उतारा है। सूत्रों के अनुसार हमास ने कुछ लुटेरों पर इजरायल के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया है, जिसने पिछले दो महीनों से गाजा में सहायता पहुंचाने पर रोक लगा रखी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।