Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Gaza War: गाजा में युद्ध खत्म नहीं करेगा इजरायल, नेतन्याहू ने कहा- हम किसी भी शर्तों को नहीं मानेंगे

    Updated: Mon, 06 May 2024 06:34 AM (IST)

    Israel Gaza War गाजा में युद्धविराम पर दबाव बनाने वाली चालों के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि गाजा में युद्ध खत्म करने सेना की वापसी और हमास को वहां की सत्ता में बनाए रखने की शर्तों को इजरायल नहीं मानेगा। उन्होंने कहा इजरायल के सुरक्षित भविष्य के लिए हमास की सैन्य क्षमता का खात्मा जरूरी है।

    Hero Image
    इजरायल के सुरक्षित भविष्य के लिए यह जरूरी- बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, काहिरा। गाजा में युद्धविराम पर दबाव बनाने वाली चालों के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि गाजा में युद्ध खत्म करने, सेना की वापसी और हमास को वहां की सत्ता में बनाए रखने की शर्तों को इजरायल नहीं मानेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, इजरायल के सुरक्षित भविष्य के लिए हमास की सैन्य क्षमता का खात्मा जरूरी है। इजरायल सात अक्टूबर, 2023 को लिए गए संकल्प से पीछे नहीं हटेगा। इस बीच इजरायल ने कतर के न्यूज चैनल अल-जजीरा की देश में गतिविधियों पर रोक लगा दी है और यरुशलम स्थित उसके कार्यालय की तलाशी ली है। न्यूज चैनल को गाजा युद्ध की गलत रिपोर्टिंग का जिम्मेदार माना गया है।

    बंधकों की रिहाई के लिए अस्थायी युद्धविराम के लिए तैयार

    नेतन्याहू ने कहा, बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल गाजा में अस्थायी युद्धविराम के लिए तैयार है। बदले में वह फलस्तीनी कैदियों को भी रिहा करेगा। इजरायल से इससे ज्यादा की अपेक्षा नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने इजरायली बंधकों की संख्या 130 से ज्यादा होने की संभावना जताई है।

    स्थायी युद्धविराम स्वीकार करने के लिए तैयार- हमास

    इजरायली प्रधानमंत्री के बयान के बाद हमास प्रमुख इस्माइल हानिया ने कहा, उनका संगठन गाजा में स्थायी युद्धविराम स्वीकार करने के लिए तैयार है। इसके बाद फलस्तीनी कैदियों के बदले में इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा। हानिया ने नेतन्याहू पर आरोप लगाया कि वह गाजा पर हमले जारी रखना और लड़ाई का क्षेत्र बढ़ाना चाहते हैं।

    इजरायली हमले में 35 हजार फलस्तीनी मारे गए

    विदित हो कि सात अक्टूबर से जारी इजरायली हमले में गाजा में अभी तक लगभग 35 हजार फलस्तीनी मारे गए हैं। बंधकों की रिहाई पर वार्ता सफल न होने पर इजरायल 14 लाख बेघरों की रिहायश वाले रफाह पर जमीनी कार्रवाई के लिए तैयार है। इस सैन्य कार्रवाई में भारी खूनखराबे की आशंका है।

    हमास युद्धविराम को लेकर गंभीर नहीं

    मिस्त्र की राजधानी काहिरा में अमेरिकी खुफिया संगठन सीआईए के प्रमुख विलियम ब‌र्न्स, इजरायली अधिकारी और हमास का प्रतिनिधिमंडल युद्धविराम पर वार्ता के लिए मौजूद है। हमास के प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि अगर नेतन्याहू सोच बदलना नहीं चाहते हैं तो वार्ता को जारी रखने की कोई वजह नहीं है। जबकि इजरायली रक्षा मंत्री योएव गैलेंट ने कहा है कि हमास युद्धविराम को लेकर गंभीर नहीं है। वह इजरायल के साथ समझौता नहीं करना चाहता है।

    हमास के हमले के बाद गाजा में राहत सामग्री की आपूर्ति रुकी

    हमास ने रविवार को केरम शालोम क्रासिंग पर राकेट हमला किया है। इस हमले में रफाह से 10 रॉकेट दागे गए। बताया गया है कि इजरायल से गाजा के इस रास्ते पर जा रहे इजरायली सेना के काफिले पर हमला किया गया था, उसमें हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। इजरायल ने अब इस रास्ते से गाजा में राहत सामग्री की आपूर्ति रोक दी है।

    ये भी पढ़ें: पर्थ में नाबागिल ने शख्स को मारा चाकू, पुलिस ने हमलावर को किया ढेर, मुस्लिम समुदाय ने इस बात पर जताई थी चिंता