Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्थ में नाबागिल ने शख्स को मारा चाकू, पुलिस ने हमलावर को किया ढेर, मुस्लिम समुदाय ने इस बात पर जताई थी चिंता

    Updated: Sun, 05 May 2024 11:45 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में एक शख्स को चाकू मारने वाले 16 वर्षीय किशोर को पुलिस ने मार गिराया। यह घटना शनिवार रात विलेटन में एक हार्डवेयर स्टोर की पार्किंग में हुई। किशोर ने शख्स पर चाकू से हमला बोला और पुलिस अधिकारियों की ओर हमला करने के लिए बढ़ा। घायल 30 वर्षीय शख्स की पीठ पर चाकू से वार किया गया था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।

    Hero Image
    मुस्लिम समुदाय ने लड़के के व्यवहार को लेकर चिंता जताई थी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एपी, मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में एक शख्स को चाकू मारने वाले 16 वर्षीय किशोर को पुलिस ने मार गिराया। यह घटना शनिवार रात विलेटन में एक हार्डवेयर स्टोर की पार्किंग में हुई। किशोर ने शख्स पर चाकू से हमला बोला और पुलिस अधिकारियों की ओर हमला करने के लिए बढ़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल 30 वर्षीय शख्स की पीठ पर चाकू से वार किया गया था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। ऐसे संकेत हैं कि किशोर कट्टरपंथी था। पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई पुलिस आयुक्त कर्नल ब्लैंच ने कहा कि रात 10 बजे के आसपास पुलिस को आपातकालीन फोन कॉल आया। एक किशोर ने कहा कि वह हिंसा की वारदातें करने जा रहा है।

    मुस्लिम समुदाय ने लड़के के व्यवहार को लेकर चिंता जताई

    उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहना चाहता कि उसे कट्टरपंथी बना दिया गया, क्योंकि मुझे लगता है कि यह जांच का हिस्सा है। ब्लैंच ने कहा कि स्थानीय मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने शनिवार को मारे जाने से पहले लड़के के व्यवहार के बारे में पुलिस के सामने चिंता जताई थी।

    चर्च में बिशप पर किए गए हमले की जांच जारी

    वहीं, सिडनी में 15 अप्रैल को 16 वर्षीय किशोर की ओर से चर्च में बिशप पर किए गए हमले की जांच जारी है। उस लड़के पर आतंकवादी कृत्य का आरोप लगा है। उसके छह कथित सहयोगियों पर भी आतंकवादी कृत्य में शामिल होने या साजिश रचने सहित कई अपराधों का आरोप है। सभी हिरासत में हैं।

    ये भी पढ़ें: Al Jazeera Shut Down: अल जजीरा की रिपोर्टिंग से नेतन्याहू नाराज, इजरायल में चैनल का ऑफिस बंद