Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर हम झुके तो सब खत्म हो जाएगा...'; हमास के सीजफायर प्रस्ताव पर ऐसा क्यों बोले बेंजामिन नेतन्याहू?

    इजराइल और हमास के बीच सीजफायर के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। शनिवार की देर रात 12 मिनट का वीडियो जारी करते हुए नेतन्याहू ने हमास के सामने हार मानने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि अगर उन्होंने घुटने टेके तो सबकुछ खत्म हो जाएगा।

    By Digital Desk Edited By: Sakshi Pandey Updated: Sun, 20 Apr 2025 08:53 AM (IST)
    Hero Image
    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू। फोटो- सोशल मीडिया

     यरूशलेम, आईएएनएस। गाजा पट्टी को लेकर इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास का सीजफायर का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। उन्होंने जंग जरी रखने का फैसला किया है। उनका कहना है कि अगर हम झुके तो हम सबकुछ खो देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास ने अभी भी कई इजरायली नागरिकों को बंधक बना रखा है। इन्हें छोड़ने के बदले में हमास ने सीजफायर की शर्त रखी, जिसे नेतन्याहू ने ठुकरा दिया है। बेंजामिन नेतन्याहू ने बीती रात वीडियो संदेश जारी करते हुए जनता को संबोधित किया है।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप की नीतियों के खिलाफ हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे लोग, पूरे देश में विरोध प्रदर्शन की नई लहर

    नेतन्याहू का बयान

    इस संबोधन में नेतन्याहू ने कहा कि मैं हत्यारों के सामने आत्मसमर्पण नहीं करूंगा। आत्मसमर्पण का फैसला जनता की जान को खतरे में डाल सकता है। अगर हम उनके सामने झुक गए, तो अभी तक इस युद्ध से हमने जो कुछ भी हासिल किया है, वह सबकुछ खो देंगे और सब खत्म हो जाएगा।

    क्या है हमास की शर्त?

    बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया कि हमास ने बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों और शहीद सैनिकों के शवों को रिहा करने से इनकार कर दिया है। हमास की शर्त है कि युद्धविराम होने और गाजा पट्टी से इजरायली सेना की वापसी के बाद ही वो इस बारे में विचार करेगा। मगर हमने हमास की यह मांग स्वीकार कर ली तो इजरायल को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर किया जा सकता है।

    12 मिनट के वीडियो में क्या बोले नेतन्याहू?

    इजरायली प्रधानमंत्री ने अपने 12 मिनट के भाषण में कहा कि इस आत्मसमर्पण से देश और जनता दोनों को खतरा हो सकता है। बेशक हमास बेहद क्रूर है, मगर वो मूर्ख नहीं है। हमास अंतर्राष्ट्रीय नियमों का हवाला देगा। अगर हम हमास का हुक्म मानेंगे तो हमारे सैनिकों की शहादत बेकार चली जाएगी। हमने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है वो सारी उपलब्धियां खाक हो जाएंगी।

    हमास ने जारी किया था वीडियो

    बेंजामिन नेतन्याहू का मानना है कि हमास की बात मानना इजरायल के लिए हार और ईरान के लिए एक बड़ी जीत साबित होगी। बता दें कि नेतन्याहू का यह बयान एक ऐसे समय आया है, जब अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता का दूसरा दौर चल रहा है। इसी बीच हमास ने वीडियो जारी करते हुए इजरायली बंधक की झलक दिखाई है, जो खुद को बचाने की गुहार लगा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War: यूक्रेन जंग को लेकर रूस का बड़ा एलान, ईस्टर पर एकतरफा युद्धविराम की घोषणा