इजरायल पर भड़का UN: एंटोनियो गुटेरेस ने सुनाई खरी-खरी, कहा- सीरिया के साथ खड़ा हो वैश्विक समुदाय
इजरायल लगातार सीरिया के क्षेत्र में अपनी सैन्य मौजूदगी को बढ़ाने में जुटा है। वहीं सीरिया के सैन्य ठिकानों को भी तबाह कर रहा है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ ने इजरायल के कदम की निंदा की और उसे सीरिया की संप्रभुता और अखंडता का ध्यान रखने को कहा है। यूएन महासचिव ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सीरिया के लोगों के साथ खड़े होने की अपील की।
आईएएनएस, संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गुरुवार को कहा कि इजरायल सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन रोके। उन्होंने इजरायल के व्यापक हवाई हमलों की निंदा की है, जिसका उद्देश्य सामरिक हथियारों और सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट करना है।
कुछ लोग फायदा उठाने की कोशिश करेंगे
गुटेरेस ने कहा कि दोनों देशों के बीच वाले उस बफर क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के अलावा कोई सैन्य बल नहीं होना चाहिए और उन शांति सैनिकों को कार्य करने के लिए आवागमन की स्वतंत्रता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इजरायल और सीरिया को 1974 के सेना विघटन समझौते की शर्तों को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। मगर यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय का दायित्व है कि वह सीरिया के लोगों के साथ खड़े हों।
अमेरिका ने सीरिया में दोगुनी की सेना
सीरिया में अमेरिका ने अपनी सेना दोगुनी कर दी है। पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में वहां अमेरिकी सैनिकों की संख्या 2000 कर दी गई है। यह पहले की दी गई 900 अमेरिकी सैनिकों से 1100 अधिक है।
सीरिया पहुंचा अमेरिकी दल
वहीं, बशर अल असद को सत्ता से हटाए जाने के बाद सीरिया का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी राजनयिक अब देश की नई सत्ता में शामिल लोगों से बातचीत करने और लापता अमेरिकी पत्रकार आस्टिन टाइस की जानकारी हासिल करने दमिश्क पहुंचा। यह टीम अमेरिकी राजनयिकों का पहला समूह भी है, जो 2012 में अमेरिका द्वारा दमिश्क में दूतावास बंद करने के बाद से औपचारिक रूप से सीरिया का दौरा कर रहा है।
पुनर्निर्माण में मदद करेगा तुर्किये: एर्दोगन
तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश सीरिया की संक्रमण प्रक्रिया का समर्थन करेगा और देश की रिकवरी और स्थिरता में योगदान देगा। एर्दोगन ने काहिरा से लौटते समय पत्रकारों से कहा, "संविधान का मसौदा तैयार करना राज्य के पुनर्निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है। एर्दोगन ने कहा कि हमने सीरिया के नए प्रशासन में प्रमुख हस्तियों के साथ संचार शुरू किया है। तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान सीरिया के भविष्य के लिए सहयोगी ढांचा बनाने पर चर्चा करने जल्द ही सीरिया जाएंगे।
सीरिया का बुनियादी ढांचा तबाह
एर्दोगन ने कहा कि फिलहाल सीरिया ऊर्जा के क्षेत्र में गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। हमारा लक्ष्य इन मुद्दों को तेजी से हल करना है। वर्षों से चल रहे संघर्ष ने सीरिया के बुनियादी ढांचे और शहरों को तबाह कर दिया है। यही वजह है कि शहरों का पुनर्निर्माण और स्थायी आजीविका बनाना आवश्यक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।