Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल की हूतियों के खिलाफ जबावी कार्रवाई, यमन के मुख्य हवाईअड्डे को हवाई हमला कर किया तबाह

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 07 May 2025 02:20 AM (IST)

    इजरायली सेना ने मंगलवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए यमन के सना स्थित मुख्य हवाईअड्डे पर हवाई हमला किया। हमले में तीन लोग मारे गए। सोमवार को इजरायल ने यमन के होदेदाह बंदरगाह पर हवाई हमले किए थे और इससे पहले यमन के हूतियों ने रविवार को मिसाइल दागी थी जो इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट के पास गिरी थी।

    Hero Image
    ईरान समर्थित हाउती आतंकियों पर इजरायल का लगातार दूसरे दिन हमला (फाइल फोटो)

    रॉयटर, अदन। इजरायली सेना ने मंगलवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए यमन के सना स्थित मुख्य हवाईअड्डे पर हवाई हमला किया। हमले में तीन लोग मारे गए। यह ईरान समर्थित हूती आतंकियों पर दो दिनों में दूसरा हमला है।

    इजरायल ने यमन के होदेदाह बंदरगाह पर हवाई हमले किए

    सोमवार को इजरायल ने यमन के होदेदाह बंदरगाह पर हवाई हमले किए थे। इससे पहले यमन के हूतियों ने रविवार को मिसाइल दागी थी जो इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट के पास गिरी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़ाकू विमानों ने सना के मुख्य हवाईअड्डे पर हमला किया

    इजरायली सेना ने कहा, आइडीएफ (इजरायल रक्षा बल) के लड़ाकू विमानों ने सना के मुख्य हवाईअड्डे पर हमला किया। हमलों में तीन विमानों, हवाईअड्डे के रनवे और हाउतियों के नियंत्रण वाले सैन्य हवाईअड्डे को निशाना बनाया गया।

    सशस्त्र बलों की कार्रवाई जारी रहेगी

    हूतियों ने कहा, हमारे सशस्त्र बलों की कार्रवाई जारी रहेगी। यमन द्वारा फलस्तीन को दिया जाने वाला समर्थन गाजा के विरुद्ध आक्रमण और घेराबंदी की समाप्ति के तक जारी रहेगा।

    लगभग आधे गाजावासी दूसरे देश जाने को तैयार : सर्वेक्षण

    लगभग आधे गाजावासी अन्य देशों में जाने के लिए इजरायल से सहायता के लिए आवेदन करने को तैयार हैं। यह बात मंगलवार को हुए एक सर्वेक्षण में सामने आई है। सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि गाजा में 48 प्रतिशत फलस्तीनियों ने हमास विरोधी प्रदर्शनों का समर्थन किया।

    फलस्तीनी नीति एवं सर्वेक्षण अनुसंधान केंद्र द्वारा किया गया यह सर्वेक्षण एक से चार मई के बीच गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक के लोगों के मतदान पर आधारित है। यह सर्वेक्षण युद्ध विराम के टूटने के बाद इजरायली सेना द्वारा गाजा में अभियान पुन: शुरू करने के लगभग छह सप्ताह बाद किया गया था।

    सर्वेक्षण में शामिल 49 प्रतिशत लोगों ने कही ये बात

    रिपोर्ट में कहा कि सर्वेक्षण में शामिल 49 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इजरायली बंदरगाहों और हवाईअड्डों के माध्यम से प्रवास में सहायता के लिए इजरायल से आवेदन करने के लिए तैयार हैं, जबकि 50 प्रतिशत ने कहा कि वे ऐसा करने के लिए तैयार नहीं होंगे।