'सद्दाम हुसैन जैसा होगा खामेनेई का हाल, ईरान की जनता ही...' इजरायल की धमकी से मिडिल ईस्ट में खलबली
Israel Iran Conflict इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ऑपरेशन राइजिंग लायन जारी रखने की धमकी दी है जब तक कि ईरान के सुप्रीम लीडर का अंत नहीं हो जाता। रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने खामेनेई को चेतावनी दी कि उनका हश्र सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है जिन्हें फांसी दी गई थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Israel Iran Conflict। इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष और भीषण होता जा रहा है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने धमकी दी है कि जब तक ईरान के सुप्रीम लीडर का अंत नहीं हो जाता तब तक 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' नहीं थमेगा।
इसी बीच मंगलवार को इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने अयातुल्ला अली खामेनेई को चेतावनी दी कि उनका हश्र भी इराकी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है, जिन्हें अपदस्थ कर दिया गया था और बाद में फांसी पर चढ़ा दिया गया था।
ईरान के लोग ही खामेनेई को फांसी पर लटकाएंगे: इजरायल
इजरायली रक्षा मंत्री ने आगे कहा, "खामेनेई को ईरान के लोग ही फांसी पर लटकाएंगे. याद रखिए ईरान के पड़ोसी देश इराक में तानाशाह के खिलाफ क्या हुआ था. वह भी इजरायल के खिलाफ था." इजराइली कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, इजराइली सैन्य और सुरक्षा सेवा कमांडरों के साथ बैठक के दौरान इजराइली राष्ट्रपति काट्ज ने खामेनेई को चेतावनी दी कि उनका हश्र भी सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है।
इजराइल कैट्ज के हवाले से कहा गया, "मैं ईरानी तानाशाह को युद्ध अपराध जारी रखने तथा इजराइली नागरिकों पर मिसाइलें दागने के खिलाफ चेतावनी देता हूं। उन्हें याद रखना चाहिए कि पड़ोसी देश ईरान के तानाशाह के साथ क्या हुआ था, जिसने इजरायल के खिलाफ भी यही रास्ता अपनाया था।"
कैसे हुआ था सद्दाम हुसैन का अंत?
सद्दाम हुसैन को अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर से 2003 में सत्ता से हटा दिया गया था और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। सद्दाम हुसैन पर आरोप था कि उसने 1991 के खाड़ी युद्ध के दौरान इजरायल पर मिसाइलें दागने के आदेश दिए थे और उसने गुप्त परमाणु हथियार कार्यक्रम चलाया था। सद्दाम हुसैन को 1982 के दुजैल नरसंहार के तहत 148 शिया मुस्लिमों की हत्या के आरोप में फांसी दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।