Israel-Iran conflict: 'हम अमेरिका का वो हाल करेंगे जो...' ट्रंप के सरेंडर वाले बयान पर खामेनेई का करारा जवाब
Israel-Iran conflict इजरायल-ईरान संघर्ष में अमेरिका की भूमिका बढ़ती जा रही है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि ईरान किसी भी कीमत पर आत्मसमर्पण नहीं करेगा। ट्रंप ने खामेनेई को मारने की बात से इनकार किया पर ईरान को चेतावनी दी। इजरायल के रक्षा मंत्री ने खामेनेई को सद्दाम हुसैन जैसा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल-ईरान संघर्ष (Israel-Iran conflict) में अमेरिकी की भूमिका हर पल बढ़ती जा रही है। ईरान का आरोप है कि अमेरिका के इशारों पर इजरायल ऑपरेशन राइजिंग लायन को अंजाम दे रहा है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि ईरान बिना शर्त आत्मसमर्पण कर दे। वहीं, ईरान के आसमान पर अमेरिका का कंट्रोल है।
ट्रंप के धमकियों के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर ने साफ तौर पर कहा है कि वो किसी भी कीमत पर आत्मसमर्पण नहीं करने वाले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) को परिवार सहित किसी सुरक्षित बंकर में छिपा दिया गया है ताकि इजरायल उन पर हमला न कर सके।
खामेनेई ने ईरान के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान किसी भी कीमत पर आत्मसमर्पण नहीं करेगा। वहीं, उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका, इजरायल और ईरान संघर्ष में दखल देता है तो उसे जबरदस्त नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
हम फिलहाल खामेनेई को नहीं मारेंगे: ट्रंप
मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा था, हम ठीक से जानते हैं कि तथाकथित "सर्वोच्च नेता" कहां छिपा है। वह एक आसान लक्ष्य है, लेकिन वहां सुरक्षित है - हम उसे मार नहीं सकते (मार नहीं सकते!), कम से कम अभी तो नहीं। लेकिन हम नहीं चाहते कि मिसाइलें नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर दागी जाएं। हमारा धैर्य खत्म होता जा रहा है। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद!
ट्रंप ने आगे लिखा था कि या तो ईरान, अमेरिका से बातचीत करे या अमेरिकी हमले का सामने करने के लिए तैयार हों।
'ईरान के पास अमेरिका से लड़ने की ताकत नहीं'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे लिखा था,"ईरान के आसमान पर अब हमारा पूरा और संपूर्ण नियंत्रण है। ईरान के पास अच्छे स्काई ट्रैकर और अन्य रक्षात्मक उपकरण थे, और उनकी संख्या बहुत थी, लेकिन इसकी तुलना अमेरिका द्वारा निर्मित, कल्पना की गई और निर्मित "सामान" से नहीं की जा सकती। कोई भी इसे अच्छे पुराने अमेरिका से बेहतर नहीं कर सकता।"
क्या होता है 'अनकंडीशनल सरेंडर' का मतलब?
दरअसल, अनकंडीशनल सरेंडर का हिंदी में अर्थ होता है "बिना शर्त के आत्मसमर्पण करना" यानी इस स्थिति में हारने वाली सेना या देश को बिना शर्त के जीतने वाली ताकत को आत्मसमर्पण करना होता है। अनकंडीशनल सरेंडर में हारने वाले को अपनी बात रखने का कोई भी अधिकार नहीं होता है।
सद्दाम हुसैन जैसा होगा खामेनेई का हश्र
मंगलवार (17 जून) को इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने अयातुल्ला अली खामेनेई को सीधी धमकी देते हुए कहा था कि उनका अंजाम भी इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन जैसा ही होगा।
काट्ज ने कहा, ‘मैं ईरानी तानाशाह को चेतावनी देता हूं कि वह युद्ध अपराध करना और इजरायली नागरिकों पर मिसाइल हमले करना बंद करे. उसे उस तानाशाह का हश्र याद रखना चाहिए, जो इसी रास्ते पर चला था।’ काट्ज का इशारा सद्दाम हुसैन की ओर था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।