Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल ने हमास के टॉप कमांडर को किया ढेर, ड्रोन से कार को बनाया निशाना

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 12:07 PM (IST)

    इजरायल ने गाजा में हमास के शीर्ष कमांडर राएद सईद को मार गिराने का दावा किया है, जिसके बाद हमास ने इजरायल पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप ...और पढ़ें

    Hero Image

    इजरायल ने हमास के टॉप कमांडर को मार गिराया। फोटो - रायटर्स

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल ने गाजा में हमास के टॉप कमांडर को ढेर कर दिया है। इजरायल का दावा है कि दक्षिणी गाजा में हुए तेज विस्फोट में हमास के टॉप कमांडर राएद सईद की मौत हो गई है। हालांकि, हमास ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास के अनुसार, इजरायली ड्रोन ने गाजा सिटी में नबुलसी जंक्शन के पास एक सिविलियन गाड़ी को निशाना बनाया। इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हैं। हमास ने इजरायल पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया है।

    IDF ने दी जानकारी

    इजरायली फोर्स (IDF) के अनुसार, उन्हें सईद के गाजा शहर में होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इजरायल ने इस मौके का फायदा उठाकर राएद सईद को मौके पर ही ढेर कर दिया। इजरायली सेना पर हुए हमले के बाद IDF ने हमास पर यह एक्शन लिया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सईद को मारने का आदेश दिया था।

    hamas israel car attack in gaza (1)

    इजरायल ने हमास के टॉप कमांडर को मार गिराया। फोटो - रायटर्स

    हमास ने लगाया सीजफायर उल्लंघन का आरोप

    इजरायल और हमास के बीच अक्टूबर 2025 में सीजफायर हुआ था। हमास का आरोप है कि इजरायल ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। इजरायल अब तक गाजा पर 800 से ज्यादा हमले कर चुका है, जिसेमं 380 से अधिक लोगों की जान गई है।

    कौन था राएद सईद?

    राएद सईद हमास अल कासम ब्रिगेड के टॉप कमांडर्स में से एक था। वो अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हुए हमले की साजिश रचने में भी शामिल था। इसके अलावा हमास को हथियार सप्लाई करवाने के नेटवर्क में राएद सईद का अहम रोल था। हमास की गाजा बटालियन को लीड करने वाला सईद सीजफायर का फायदा उठाते हुए हमास को मजबूत करने में जुटा था।

    इजरायल के मुताबिक सईद को हमास की हथियार मैन्युफैक्चरिंग फोर्स का प्रमुख माना जाता था। वहीं हमास के सूत्रों के मुताबिक, सईद की हैसियत हमास की सशस्त्र विंग में दूसरे नंबर की थी। इस विंग की कमान इज एल्दीन अल हदाद के हाथों में है। 

    (समाचार एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- नेतन्याहू ने पीएम मोदी को क्यों किया फोन? ट्रंप के बयान के बाद इस टॉपिक पर हुई बातचीत