Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल के हमले में लेबनान में 28 की मौत, बेरूत में इमारत पर मिसाइल अटैक; 48 घंटों में 120 फलस्तीनियों की मौत

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 24 Nov 2024 07:46 AM (IST)

    लेबनानी सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार मध्य बेरूत में एक आठ मंजिला इमारत को निशाना बनाया गया। इस पर चार मिलाइलें दागी गईं। हमले में सुरंगों को तबाह करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। जिस जगह पर हमला किया गया वहां गहरा गड्ढा हो गया है। इजरायली वायुसेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हिजबुल्ला के कई ठिकानों को भी निशाना बनाया।

    Hero Image
    इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ सैन्य अभियान तेज कर दिया है (फोटो- रॉयटर)

     रॉयटर, बेरूत। संघर्ष विराम के प्रयासों के बीच इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ सैन्य अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को लेबनान पर इजरायली हमले में 28 लोग मारे गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मध्य बेरूत में हवाई हमले में 15 लोगों की मौत हो गई, वहीं राजधानी के उत्तर-पूर्व में हुए हमलों में 13 अन्य लोग मारे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेबनान की राजधानी में इस हफ्ते चौथी बार हमला किया गया। लेबनानी सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, मध्य बेरूत में एक आठ मंजिला इमारत को निशाना बनाया गया। इस पर चार मिलाइलें दागी गईं। हमले में सुरंगों को तबाह करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। जिस जगह पर हमला किया गया, वहां गहरा गड्ढा हो गया है।

    हिजबुल्ला के कई ठिकानों को भी निशाना बनाया

    इजरायली वायुसेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हिजबुल्ला के कई ठिकानों को भी निशाना बनाया। अमेरिकी दूत अमोस होचस्टीन ने हाल ही में लेबनान और इजरायल का दौरा किया था। बता दें कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजरायल में बड़े पैमाने पर हमला किया था।

    इसके बाद से इजरायल ने हमास के सफाए के लिए गाजा में सैन्य अभियान चला रखा है। इजरायली सेना हमास के समर्थन में लेबनान से हमला करने वाले हिजबुल्ला के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है। गाजा में इजरायली कार्रवाई में अब तक 44176 फलस्तीनी मारे गए हैं।

    इजरायली हमलों में पिछले 48 घंटों में 120 फलस्तीनियों की मौत

    हमले में इजरायली महिला बंधक मारी गई हमास की सशस्त्र शाखा के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि इजरायली महिला जिसे हमास ने बंधक बना रखा था इजरायली हमले में मारी गई, वहीं फलस्तीनी चिकित्सकों ने शनिवार को कहा कि गाजापट्टी पर इजरायली सैन्य हमलों में पिछले 48 घंटों में 120 फलस्तीनियों की मौत हुई है। इजरायल ने एक अस्पताल पर भी हमला किया है, जिसमें चिकित्सा कर्मचारी घायल हो गए हैं और उपकरणों को नुकसान पहुंचा है। इजरायली सेना का कहना है कि उसका लक्ष्य हमास के लड़ाकों को इलाके में हमले करने और फिर से संगठित होने से रोकना है।

    बंधक बनाई गई इजरायली महिला की हत्या

    हमास की सशस्त्र शाखा ने शनिवार को कहा कि अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान बंधक बनाई गई एक इजरायली महिला उत्तरी गाजा के युद्ध क्षेत्र में मारी गई थी और इजरायली सेना ने कहा कि वह जांच कर रही है।

    एजेदीन अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा कि कई हफ्तों के अंतराल के बाद महिला को बंधक बनाने वालों के साथ संपर्क बहाल कर दिया गया है और यह स्थापित हो गया है कि बंधक को उत्तरी गाजा के एक इलाके में मार दिया गया था, जहां इजरायली सेना काम कर रही थी।

    अबू ओबैदा के बयान में बंधक की पहचान नहीं बताई गई या यह नहीं बताया गया कि उसकी हत्या कैसे और कब की गई। इजरायली सेना ने एएफपी को बताया कि वह दावे की जांच कर रही है। अबू ओबैदा ने कहा कि महिला को दूसरी महिला बंधक के साथ रखा गया था जिसकी जान को खतरा था।

    महिला बंधकें हिरासत में जीवित थीं

    पिछले साल हमास के हमले के दौरान, जिसने गाजा युद्ध की शुरुआत की थी, आतंकवादियों ने 251 लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें से 97 अभी भी गाजा में हैं, जिनमें से 34 सेना के अनुसार मारे गए हैं। एएफपी टैली के अनुसार, माना जाता है कि अबू ओबैदा के बयान से पहले पांच सैनिकों सहित दस महिला बंधकें हिरासत में जीवित थीं।