Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल के चौतरफा हमले ने तोड़ी ईरान की कमर, सालों पहले से मोसाद एजेंट चला रहे थे गुप्त ऑपरेशन

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 14 Jun 2025 06:59 AM (IST)

    इजरायल ने शुक्रवार चौतरफा हमला कर ईरान की कमर तोड़ दी। उसने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले में ईरान में कई लोगों की मौत हुई है। इजरायल ने दावा किया है कि उसने इस हमले में ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया है। उसने ईरान को दहला के रख दिया है।

    Hero Image
    इजरायल के चौतरफा हमले ने तोड़ी ईरान की कमर (फोटो- रॉयटर)

    एएनआई, तेल अवीव। इजरायल ने शुक्रवार चौतरफा हमला कर ईरान की कमर तोड़ दी। उसने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले में ईरान में कई लोगों की मौत हुई है। वहीं, आईडीएफ ने बयान जारी कर कहा कि इजरायल ने आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं और ईरान ने नागरिकों पर मिसाइलें दागीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालों पहले से ईरान के अंदर मोसाद एजेंट चला रहे थे गुप्त ऑपरेशन

    इजरायल ने दावा किया है कि उसने इस हमले में ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया है। उसने ईरान को दहला के रख दिया है। इसके लिए सालों पहले से ईरान के अंदर मोसाद एजेंट गुप्त आपरेशन चला रहे थे।

    ईरान के परमाणु और सैन्य महत्व के ठिकानों पर हुए हमले से बहुत पहले मोसाद ने वहां अपना एक घातक सीक्रेट नेटवर्क बना लिया था। इजरायली सुरक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सालों पर पहले से मोसाद इस पर काम कर रहा था।

    मोसाद एजेंटों ने बहुत पहले ईरान के अंदर बना लिया था ड्रोन बेस

    मोसाद ने अंदर ही अंदर गुप्त तरीके से ईरान की जमीन पर गुप्त आपरेशन चला रहा था और सही समय के इंतजार में था। मोसाद ने ईरान में गुप्त गाइडेड वेपन्स सिस्टम और ड्रोन बेस बना रखे थे।

    शुक्रवार को जब ईरान पर हमले की बारी आई तो इनका इस्तेमाल कर वहां की एयर डिफेंस सिस्टम और गाइडेड मिसाइल लांचर को बर्बाद कर दिया। इजरायल की वायु सेना के साथ कदमताल मिलाकर मोसाद एजेंटों ने ईरान के सैन्य महत्व के ठिकाने पर कहर बरपा दिया।

    ईरान की एयर डिफेंस प्रणालियों को बेअसर किया

    इजरायली लड़ाकू विमानों के लिए खतरा साबित होने वाली ईरान की एयर डिफेंस प्रणालियों को बेअसर करने के लिए, मोसाद ने गुप्त रूप से सैन्य वाहनों पर एक मिसाइल अटैक सिस्टम तैनात कर रखा था।

    इजरायली हमले की शुरुआत में इन हथियार प्रणाली को भी सक्रिय कर दिया गया। इससे टारगेटेड ईरानी एयर डिफेंस को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, मोसाद ने बहुत पहले विस्फोटक ड्रोन का एक बेस ईरान के बीचोंबीच स्थापित कर लिया था।

    ईरानी एयर डिफेंस को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया

    शुक्रवार को इसी बेस से विस्फोटक ड्रोन दागे गए। इन ड्रोन्स ने तेहरान के पास असफाकाबाद बेस पर स्थित बैलिस्टिक मिसाइल लांचरों को तबाह कर दिया। ये मिसाइल लांचर भविष्य में इजरायली नागरिकों और रणनीतिक लक्ष्यों के लिए खतरा पैदा कर सकते थे।

    यह भी पढ़ें- इजरायली हमले के जवाब में ईरान का पलटवार, तेल अवीव पर दागी 150 से ज्यादा मिसाइलें