Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: इजरायली सेना ने गाजा में तेज किए हमले तो तिलमिलाया तुर्किये, कहा- यह पागलपन बंद करो

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sat, 28 Oct 2023 03:38 PM (IST)

    तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने शनिवार को इजरायल से गाजा पट्टी पर हमलों को तुरंत बंद करने को कहा। उन्होंने कहा कि गाजा पर बमबारी कल रात तेज हो गई। महिलाओं बच्चों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया। इजरायल को तुरंत इस पागलपन को रोकना चाहिए।

    Hero Image
    तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन ने इजरायल से गाजा पर बमबारी रोकने को कहा

    एएफपी, अंकारा। Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच सात अक्टूबर से जंग जारी है। इजरायल की सेना लगातार गाजा पट्टी पर बमबारी कर रही है। उसने फलस्तीनी क्षेत्रों पर अपने हमले भी तेज कर दिए हैं, जिससे तुर्किये तिलमिला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इजरायल को पागलपन रोकना चाहिए'

    तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने शनिवार को इजरायल से गाजा पट्टी पर हमलों को तुरंत बंद करने को कहा। उन्होंने एक्स पर लिखा- गाजा पर इजरायली बमबारी कल रात तेज हो गई। एक बार फिर महिलाओं, बच्चों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया। इजरायल को तुरंत इस पागलपन को रोकना चाहिए और अपने हमलों को समाप्त करना चाहिए।

    हमास ने 1400 लोगों को उतारा मौत के घाट

    इजरायल ने कहा है कि हमास के आतंकियों ने सात अक्टूबर को सीमापार कर 1400 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और 229 लोगों को बंधक बना लिया। अब वह गाजा पट्टी पर जमीनी हमला करने की तैयारी कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: UN में वोटिंग से भारत की दूरी पर प्रियंका का निशाना, कहा- चुपचाप सब देखना देश के सिद्धांतों के खिलाफ

    इजरायल के हमले में 7300 से अधिक लोगों की मौत

    हमास के हमले के जवाब में इजरायल के द्वारा की कार्रवाई में अब तक 7300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से तीन हजार बच्चे हैं। यह जानकारी गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: जंग पर रोक के लिए दुनिया का हस्तक्षेप जरूरी... गाजा में बढ़ते हवाई हमलों पर फलस्तीन की अपील

    'हम फलस्तीनी लोगों के साथ खड़े हैं'

    तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन ने शनिवार को इस्तांबुल में फलस्तीनियों के समर्थन में आयोजित अपनी एकेपी पार्टी की रैली को संबोधित किया, जिसमें दस लाख लोग शामिल हुए। इस दौरान एर्दोगन ने कहा कि हम इजरायल के उत्पीड़न के खिलाफ फलस्तीनी लोगों के साथ खड़े हैं।

    एर्दोगन ने इजरायल जाने का प्लान किया कैंसिल

    बता दें, पिछले साल सितंबर में एर्दोगन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक कर दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध बहाल करने की भी कोशिश की थी। हालांकि, बुधवार को उन्होंने इजरायल जाने का प्लान कैंसिल कर दिया।