Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: जंग पर रोक के लिए दुनिया का हस्तक्षेप जरूरी... गाजा में बढ़ते हवाई हमलों पर फलस्तीन की अपील

    Israel Hamas War फिलिस्तीनी विदेश मामलों और प्रवासियों के मंत्रालय ने शनिवार को गाजा पट्टी पर इजरायल के युद्ध को रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दुनिया से आग्रह किया। गाजा पट्टी में चल रहे लगातार विनाशकारी नरसंहार में संचार इंटरनेट बुरी तरह प्रभावित हुआ। वहीं फिलिस्तीन में जमीनी हमले शुरू हो चुके हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 28 Oct 2023 06:45 AM (IST)
    Hero Image
    Israel Hamas War: जंग पर रोक के लिए दुनिया का हस्तक्षेप जरूरी...

    एएनआई, फिलिस्तीन। फलस्तीनी विदेश मामलों और प्रवासियों के मंत्रालय ने शनिवार को गाजा पट्टी पर इजरायल के युद्ध को रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दुनिया से आग्रह किया।

    एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में, फलस्तीनी मंत्रालय ने कहा कि हम गाजा पट्टी पर इजरायली कब्जे वाले क्षेत्र में लगातार विनाशकारी जंग को देखते हुए दुनिया का हस्तक्षेप चाहते हैं तथा इसे रोकने का आह्वान करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा पट्टी में चल रहे लगातार विनाशकारी नरसंहार में संचार, इंटरनेट बुरी तरह प्रभावित हुआ। वहीं फिलिस्तीन में जमीनी हमले शुरू हो चुके हैं। इस बाबत मंत्रालय ने पूरी दुनिया से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की।

    गाजा पट्टी पर बढ़े हवाई हमले

    एजेंसी के मुताबिक, फलस्तीनी विदेश और प्रवासी मंत्रालय का बयान इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सेना ने पिछले कुछ घंटों में गाजा पट्टी में हवाई हमले बढ़ा दिए हैं और आज रात हमलों में विस्तार हो सकता है।

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही इजराइल ने जमीनी कार्रवाई तेज की, गाजा के क्षितिज में विस्फोट देखे गए। इजराइल के अश्कलोन शहर पर भी मिसाइलें दागी गईं। रॉयटर्स द्वारा कैप्चर किए गए दृश्यों के अनुसार, शुक्रवार को इजरायल के साथ सीमा क्षेत्र के गाजा क्षेत्र में रात में भारी गोलाबारी हुई, क्योंकि इजरायली सेना ने एन्क्लेव में अपने सैन्य अभियान का विस्तार किया।

    यह भी पढ़ें- Pakistan Election: पाकिस्तान में 28 जनवरी को आम चुनाव कराने पर विचार, जल्द आएगा आयोग का फैसला