इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, बंधकों के परिजनों ने घेरा आवास; PM से की इस्तीफे की मांग
गाजा पट्टी में जारी इजरायली सेना की कार्रवाई को लेकर विरोध तेज हो गया है। इजरायली सेना की कार्रवाई को रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी पीएम नेतन्याहू के घर के बाहर जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने इजरायली झंडे लहराते हुए पीएम नेतन्याहू के लिए अब जेल जाओ के नारे लगाए।
रायटर, यरुशलम। गाजा पट्टी में जारी इजरायली सेना की कार्रवाई को लेकर विरोध तेज हो गया है। इजरायली सेना की कार्रवाई को रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी पीएम नेतन्याहू के घर के बाहर जमा हो गए।
बेंजामिन नेतन्याहू का बढ़ा विरोध
समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के बाहर प्रदर्शनकारी जमा हो गए। इस दौरान उन्होंने पीएम नेतन्याहू के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने इजरायली झंडे लहराते हुए पीएम नेतन्याहू के लिए अब जेल जाओ के नारे लगाए। इजरायलियों का मानना है कि बेंजामिन नेतन्याहू को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
1400 से अधिक लोग मारे गए
बता दें कि नेतन्याहू ने अबतक उन विफलताओं को स्वीकार नहीं किया है, जिस वजह से इजरायल पर हमास ने अचानक हमला कर दिया था। 7 अक्टूबर को हमास के सैकड़ों बंदूकधारियों द्वारा किए गए हमले में 1,400 से अधिक लोग मारे गए और कम से कम 240 को बंधक बना लिया गया था।
परिवारों ने की नेतन्याहू सरकार की आलोचना
हमास द्वारा गाजा में बंधक बनाए गए कई परिवारों ने सरकार की आलोचना की है। उन्होंने हमास द्वारा बंधक बनाए गए अपने रिश्तेदारों को घर लाने की मांग की है। तेल अवीव में हजारों लोगों ने बंदियों की तस्वीरें प्रदर्शित करते हुए उन्हें रिहा करने पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: 'हमास प्रमुख याह्या सिनवार को ढूंढ कर करेंगे खत्म', इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने खाई कसम
इजरायल ने गाजा में हवाई हमले के बाद अब जमीनी कार्रवाई भी तेज कर दी है। जिसमें 9,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। इस बीच इजरायल के एक निजी चैनल द्वारा किए गए सर्वे में 76 फीसदी इजरायलियों ने कहा है कि नेतन्याहू को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।